म्यांमार: भीड़ ने मस्जिद में आग लगाई

इमेज स्रोत, Reuters
म्यांमार में भीड़ ने शनिवार को एक मस्जिद में आग लगा दी. एक हफ्ते के भीतर मस्जिद में आग लगाने की ये दूसरी घटना है.
ख़बरों के मुताबिक पुलिस कचिन राज्य में उस गांव की हिफ़ाज़त कर रही है जहां बौद्ध धर्म मानने वालों ने मस्जिद में आग लगाई थी.
म्यांमार में पिछले हफ्ते भी निर्माण संबंधी विवाद की वजह से कुछ लोगों के समूह ने एक मस्जिद को तोड़ दिया था.
संयुक्त राष्ट्र ने नोबेल पुरस्कार से सम्मानित नेता आंग सांग सू की के नेतृत्व वाली सरकार को धार्मिक हिंसा से निपटने के लिए चेतावनी दी है.
ताज़ा घटना के बारे में कुछ ख़बरों में कहा गया है कि मस्जिद की सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मी तैनात थे लेकिन इसके बाद भी मस्जिद को बचाया नहीं जा सका.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)








