बांग्लादेश में हिंदू पुजारी की हत्या

इमेज स्रोत, AFP GETTY

बांग्लादेश में एक हिंदू पुजारी की गला रेत कर हत्या कर दी गई है.

एक अधिकारी के अनुसार श्यामानंद दास सुबह की पूजा की तैयारी कर रहे थे कि तभी तीन लोग मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए और गंडासे से उनका क़त्ल कर दिया.

पुलिस के अनुसार उन्होंने गंडासे से गले पर कई बार वार किया. हत्या करने के बाद वे भाग गए.

हालांकि ये साफ़ नहीं है कि क़त्ल की वजह क्या थी. लेकिन स्थानीय पुलिस स्टेशन प्रमुख हसन हाफिज़र रहमान ने समाचार एजेंसी एएफ़पी को बताया कि 'क़त्ल करने का तरीका वही है' जो स्थानीय इस्लामी चरमपंथी इस्तेमाल करते हैं.

फ़रवरी 2013 से अब तक बांग्लादेश में इससे मिलते-जुलते हमले में 40 से अधिक लोगों की हत्या कर दी गई है जिनके पीछे इस्लामिक चरमपंथियों का हाथ माना जाता रहा है.

इनमें उदारवादी ब्लॉगर, समलैंगिक अधिकार कार्यकर्ता और धार्मिक अल्पसंख़्यक शामिल हैं.

ऐसी ही एक घटना में पिछले महीने 70 साल के हिंदू पुजारी की हत्या कर दी गई थी. किसानों को उनका शव एक धान के खेत में मिला था.

इमेज स्रोत, epa

सरकार का कहना है कि चरमपंथियों के ख़िलाफ़ अभियान शुरू कर दिया गया है और अब तक हजारों लोगों की गिरफ़्तारी की जा चुकी है.

चरमपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट ने इनमें से कई हत्याओं का दावा किया है. हालांकि सरकार का कहना है कि देश में आईएस मौजूद नहीं है और इसके लिए स्थानीय चरमपंथी संगठन दोषी हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेस</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>बुक और <link type="page"><caption> ट्विट</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>र पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)