'विदेशी थे इस्तांबुल एयरपोर्ट के हमलावर'

इमेज स्रोत, EPA

तुर्की के सूत्रों ने बताया है कि इंस्ताबुल एयरपोर्ट पर हुए हमलों को तीन लोगों ने अंजाम दिया था. इन्हें रूस के उत्तरी कॉकेस, उज़्बेकिस्तान और किर्गिस्तान का बताया गया है.

इस बारे में तुर्की के मीडिया में कई तरह की रिपोर्टें आ रही हैं.

पहले तुर्की ने कहा था कि चरमपंथी संगठन आईएस ने हमले को अंजाम दिया था. इस हमले में 44 लोग मारे गए और 240 घायल हो गए थे.

तुर्की मीडिया की कुछ रिपोर्टों में एक हमलावर की पहचान ओस्मान वादिनोव बताई गई है जो 2015 में इस्लामिक स्टेट के प्रभाव वाले रक्का इलाक़े से तुर्की आया था.

एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया है कि हमलावर चेचन्या के थे.

हालांकि रूसी समाचार एजेंसी इंटरफैक्स के अनुसार नार्थ कॉकेशस के एक पुलिस अधिकारी ने हमलावरों के चेचन्या के होने की खबरों का खंडन किया है.

इन हमलों के साज़िशकर्ता के रुप में तुर्की मीडिया अख्मद चाटायेव का नाम ले रहा है जो कि चेचन नागरिक हैं और माना जाता है कि वो इस्लामिक स्टेट के लिए चरमपंथियों की नियुक्ति करते हैं.

चाटायेव अमरीका की आतंकवाद निरोधक सूची में भी हैं. अभी ये नहीं पता है कि चाटायेव इन हमलों के बाद जीवित हैं या नहीं.

इस्लामिक स्टेट पिछले कुछ समय से पूर्व सोवियत संघ के मुस्लिम इलाक़ों से चरमपंथियों की नियुक्ति में लगा हुआ है.

रूस के राष्ट्रपति ब्लादीमिर पुतिन के अनुसार ऐसे लड़ाकों की संख्या पांच से सात हज़ार है.

(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>के लिए आप यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="www.twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)