कैमरन के जैसे क्या मोदी इस्तीफ़ा देंगे?

इमेज स्रोत, Getty
कई लोगों ने ब्रिटेन के इस फ़ैसले पर आश्चर्य व्यक्त किया है और वहाँ की जनता को गुड लक कहा है, तो कई लोगों ने ख़ुशी ज़ाहिर की है.
अमरीका में राष्ट्रपति पद की रेस में शामिल रिपब्लिकन दल के डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, "ब्रिटेन के लोगों ने अपने देश को वापस ले लिया, हम भी इसी प्रकार अपना देश वापस ले लेंगे."

इमेज स्रोत, Other
नताली बहमायर ने लिखा, "अगर डोनाल्ड ट्रंप आपके फ़ैसले का स्वागत कर रहे हैं, तो अवश्य ही कोई बड़ी ग़लती हुई है."
जेफ़ गॉविन ने लिखा है, "पिछले सप्ताह तक ट्रंप को ब्रेक्सिट के बारे में पता नहीं था. और अब वे ब्रिटेन और ईयू के अलगाव का समर्थन कर रहे हैं."
बेन ट्रूमैन कहती हैं, "मैं अपने पाउंड ज़िम्बाब्वे के डॉलर में बदलने का सोच रही हूँ ताकि कम से कम उनकी क़ीमत को स्थिर रहे."

इमेज स्रोत, Other
अमरीका से जेआर हार्डमैन ने लिखा है कि अगर ट्रंप राष्ट्रपति बन जाते हैं तो मेरे ब्रितानी मित्र अब मेरा मज़ाक नहीं उड़ा सकते. कम से कम हम ईयू छोड़ने के लिए वोट तो नहीं करते.
एक व्यक्ति ने लिखा है कि फ़ैसले से लगता है कि ज़्यादातर बुजु्र्ग लोगों ने वोट दिया है.

इमेज स्रोत, Other
रासेश सेठ ने लिखा है- "हम अब डोनाल्ड ट्रंप, बोरिस जॉनसन और राहुल गांधी के युग में रह रहे हैं. अब मार्स पर जाने का समय आ गया है."
<link type="page"><caption> केजरीवाल</caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/india/2016/06/160624_kejriwal_on_referendum_pk" platform="highweb"/></link> के ट्वीट पर भी कई रोचक टिप्पणी आई है. चार लोग नाम से एक ट्विटर अकाउंट से लिखा गया है- "सर आप यूके के ही पीएम क्यों नहीं बन जाते".

इमेज स्रोत, Other
एक पैरोडी अकाउंट से लिखा गया है- "सर यूके को भूल जाइए. चलिए पहले अमरीका को बचाते हैं. अगर कोई डोनाल्ड ट्रंप को चुनौती दे सकता है, वो आप हैं".
ऋषि बनर्जी ने लिखा है- "केजरीवाल जी, अगर पूर्ण राज्य के दर्जा को लेकर हुए जनमत संग्रह में आप हार गए, तो क्या आप भी इस्तीफ़ा देंगे."
एक ट्वीट को 1400 से ज़्यादा लोगों ने रीट्वीट किया है. इसमें लिखा गया है "आधी दिल्ली तो @ArvindKejriwal से संभल नहीं रही, पूरी हो गयी तो क्या होगा ? बिजली पानी हाफ के चक्कर में दिल्ली हुई साफ."

इमेज स्रोत, Other
कांग्रेस के नेता अभिषक मनु सिंघवी ने कहा है "जैसे ब्रेक्सिट को लेकर कैमरन ने किया है, क्या मोदी भी एनएसजी की नाकामी के बाद इस्तीफ़ा देंगे."
इंग्लैंड के पूर्व फुटबॉल स्टार गैरी लिनेकर ने अपनी प्रतिक्रिया में ट्वीट किया, "यह जश्न मनाने का वक्त नहीं है और न ही विभाजित होने का. नफरत का भी नहीं...यह बदलाव का समय है."

इमेज स्रोत, Other
बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर ने ट्वीट में लिखा, "मैंने आज सुबह अपना वजन किया और पाया कि मैंने कई पाउंड (मतलब ब्रिटिश करेंसी?) गंवा दिए हैं."
जेके रोलिंग ने ब्रेक्सिट पर ट्वीट करते हुए कहा, "मुझे नहीं लगता कि मैंने कभी भी इस तरह का जादू चाहती थी."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












