डेमोक्रेटिक में दावेदारी पक्की कर रही हैं हिलेरी

इमेज स्रोत, GETTY
अमरीका में डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति चुनाव की उम्मीदवारी हासिल करने के लिए हिलेरी क्लिंटन की जीत पक्की दिख रही है.
समाचार एजेंसी एपी के मुताबिक, हिलेरी क्लिंटन को इसके लिए ज़रूरी 2,383 प्रतिनिधियों का समर्थन मिल गया है.
लेकिन पार्टी के उम्मीदवार पर अंतिम और निर्णायक फ़ैसला जुलाई में होने वाले डेमोक्रेटिक पार्टी के सम्मेलन में होगा.
उन्होंने न्यूयार्क में महिलाओं को इस ऐतिहासिक मुकाम तक पहुंचाने के लिए अपने समर्थकों का आभार जताया.

इमेज स्रोत, GETTY
उन्होंने कहा कि देश के इतिहास में यह पहली बार होगा कि जब एक महिला राष्ट्रपति पद के लिए एक प्रमुख पार्टी की उम्मीदवार होगी.
मंगलवार को छह राज्यों में प्राइमरी हो रही है. लेकिन कैलिफ़ोर्निया का मुक़ाबला इसमें सबसे अहम होगा.
उनके प्रतिद्वंद्वी बर्नी सैंडर्स को उम्मीद है कि वो यहाँ से जीत हासिल करेंगे. कैलिफोर्निया के रुझान से दिख रहा है कि यहाँ दोनों के बीच कड़ी टक्कर है.
बर्नी सैंडर्स का उद्देश्य सुपर डेलिगेट्स पर दबाव डालकर, उन्हें हिलेरी की बदले अपने पक्ष में करना है. लेकिन जानकारों का कहना है कि यह बर्नी सैंडर्स के लिए आसान नहीं है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> आप यहां </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link>क्लिक कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












