इंडियाना प्राइमरी में ट्रंप और सैंडर्स जीते

इमेज स्रोत, Getty
अमरीका में रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी हासिल करने की दिशा में डोनाल्ड ट्रंप की स्थिति और मज़बूत हो गई है.
मंगलवार को इंडियाना में हुई प्राइमरी में रिपब्लिकन पार्टी से डोनाल्ड ट्रंप जीत गए हैं. उन्होंने टेड क्रूज़ को मात दी.
वहीं डेमोक्रेटिक पार्टी की प्राइमरी में बर्नी सैंडर्स ने जीत दर्ज की है. सैंडर्स का हिलेरी क्लिंटन से मुक़ाबला है.
इस जीत से राष्ट्रपति चुनाव की उम्मीदवारी हासिल करने की उनकी दावेदारी और मज़बूत हुई है.

इमेज स्रोत, AP
वो अबतक 1041 डेलिगेट्स जीत चुके हैं. नवंबर में होने वाले चुनाव की उम्मीदवारी हासिल करने के लिए 1237 डेलिगेट्स ज़रूरी होते हैं.
इससे पहले केनेक्टिकट, डेलावेयर, मेरीलैंड, पेन्सिलवेनिया और रोड आइलैंड में हुई प्राइमरी में ट्रंप ने जीत दर्ज की थी.
वहीं क्लिंटन ने डेलावेयर, मेरीलैंड, पेन्सिलवेनिया ने जीत दर्ज की थी. उनके प्रतिद्वंदी सैडर्स को केनेक्टिकट और रोड आइलैंड में जीत मिली थी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












