ओबामा ने ट्रंप का ऐसे उड़ाया मज़ाक !

बराक ओबामा

इमेज स्रोत, AFP

अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबमा ने व्हाइट हाऊस में पत्रकारों के लिए आयोजित अपने कार्यकाल के अंतिम भोज में दोनों रिपब्लिकन और डैमोक्रेटिक पार्टियों को निशाना बनाते हुए उनका ख़ूब मज़ाक उड़ाया है.

ओबामा ने कहा- 'अगले साल इस जगह कोई और होगा. (हंसते हुए) क्या कोई अंदाज़ा लगाएगा वो कौन होंगी?'

अपने कार्यकाल के इस आठवें और अंतिम रात्रिभोज में ओबामा ने अपने ऊपर, अपने राजनीतिक विरोधियों और सहयोगियों के ऊपर चुटकुले गढ़े.

राष्ट्रपति चुनावों में रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवारी की दौड़ पर टिप्पणी करते हुए बराक ओबामा ने कहा- 'आठ साल पहले मैंने कहा था कि राजनीति में बदलाव का समय आ गया है. अब पीछे मुड़कर देखता हूँ तो लगता है मुझे इस बारे में और स्पष्ट होना चाहिए था...'

ओबामा प्रिंस जॉर्ज

इमेज स्रोत, Kensington Palace

रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवारी की दौड़ पर फिर चुटकी लेते हुए ओबामा बोले- 'रिपब्लिकन पार्टी के कर्ताधर्ता अजीब बात करते हैं. उनकी (ट्रंप की) पार्टी का उम्मीदवार बनने की प्रबल संभावना है और वो (पार्टी वाले) कहते हैं कि उन्हें विदेश नीति का अनुभव नहीं है. न्यायसंगत बात यह है कि उन्होंने कई साल तक विश्व के कई नेताओं से मुलाकात की है- मिस स्वीडन, मिस अरजेंटीना, मिस अज़रबाइजान...'

अपने भाषण के अंत में बराक ओबामा ने जब बेहद नाटकीय ढंग से माइक गिराकर कहा- 'ओबामा आउट,' तो हॉल में मौजूद सभी ने खड़े होकर उनके परफ़ॉर्मेंस की सराहना की.

इस समारोह में नेता, पत्रकार और सिने स्टार मौजूद रहे. हालांकि डोनल्ड ट्रंप इस डिनर में शामिल नहीं थे पर ओबामा उन पर बार-बार टिप्पणी करते ही रहे.

ओबामा ने कहा, "क्या ये डिनर डोनल्ड के स्टाइल की तुलना में काफ़ी चीप है? वो (यहां आने की जगह) क्या कर रहे होंगे? क्या वो अपने घर पर ट्रंप स्टेक खा रहे होंगे? या एंगेला मर्कल का अपमान करते हुए ट्वीट कर रहे होंगे? आख़िर वो कर क्या रहे हैं?"