उम्मीदवारी की दौड़: हिलेरी हारीं, सैंडर्स जीते

इमेज स्रोत, Getty
डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ़ से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की रेस में शामिल बर्नी सैंडर्स ने वेस्ट वर्जिनिया प्राइमरी में जीत दर्ज की है.
हालांकि अभी भी पूरे चुनाव में वरमांट के सीनेटर बर्नी हिलेरी से पीछे हैं, लेकिन इस जीत ने उनकी उम्मीद को बरकरार रखा है.
सैंडर्स ने इससे पहले इंडियाना में जीत हासिल की थी.

इमेज स्रोत, AFP
रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी में वेस्ट वर्जीनिया और नेब्रास्का में ट्रंप ने जीत दर्ज की.
उनके अंतिम प्रतिद्वंदी ने बीते सप्ताह अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली थी, लेकिन वे रेस में बने रहे.
लेकिन न्यूयॉर्क के इस बिजनेस मैन को रिपब्लिकन पार्टी का समर्थन लेने के प्रयास में बड़ी मुश्किल हो रही है.
रिपब्लिकन पार्टी के एक वरिष्ठ नेता पॉल रायन ने कहा है कि वे ट्रंप को समर्थन नहीं दे सकते क्योंकि उनमें कंज़रवेटिव सिद्धांतों का अभाव है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए<link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












