वायोमिंग में सैंडर्स ने हिलेरी को हराया

इमेज स्रोत, AP
अमरीका में डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ़ से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की रेस में शामिल बर्नी सैंडर्स ने वायोमिंग राज्य में हुए मुक़ाबले में जीत दर्ज की है.
इस तरह सैंडर्स ने हाल में आठ राज्यों में से सात राज्यों में उम्मीदवारी के मुक़ाबले जीते हैं.
हालांकि उनकी प्रतिद्वंद्वी हिलेरी क्लिंटन अब भी इस रेस में बढ़त बनाए हुए हैं. अब दोनों दावेदारों की नजर इसी महीने न्यूयॉर्क में होने वाले प्राइमरी चुनाव पर टिकी हैं.
वहीं रिपब्लिकन पार्टी में टेड क्रूज को उम्मीद है कि कोलोराडो में उन्हें और अधिक प्रतिनिधियों का समर्थन हासिल होगा.
राज्य में शुक्रवार को हुई कॉकस बैठकों में क्रूज को 21 प्रतिनिधियों का समर्थन मिला जबकि उनके प्रतिंद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप को सिर्फ दो प्रतिनिधियों का समर्थन ही मिल पाया.
हालांकि रिपब्लिकन पार्टी में उम्मीदवारी की रेस में अब भी ट्रंप ही काफी आगे चल रहे है.
शनिवार को कोलोराडो में होने वाले पार्टी सम्मेलन में 13 प्रतिनिधि अभी और तय करने वाले हैं कि उन्हें किसका समर्थन करना है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












