ट्रंप के लिए ओबामा ने मीडिया को कोसा

इमेज स्रोत, AFP
अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि रिपब्लिकन पार्टी की तरफ़ से उम्मीदवार के दावेदार डोनल्ड ट्रम्प की सफलता के लिए कुछ हद तक मीडिया ज़िम्मेदार है.
पत्रकारों के एक कार्यक्रम में ओबामा ने कहा कि किसी को भी माइक्रोफ़ोन देना काफ़ी नहीं होता.
होटल कारोबारी डोनल्ड ट्रंप विवादित बयानों को लेकर काफ़ी चर्चा में हैं और रिपब्लिकन पार्टी में उम्मीदवारी की रेस में वो सबसे आगे हैं.
पांच अप्रैल को विस्कॉन्सिन में अहम प्राइमरी चुनाव होने वाले हैं जिसमें डोनल्ड ट्रम्प और टेड क्रूज़ के बीच कड़ी टक्कर है.

इमेज स्रोत, AFP
हालांकि ओबामा ने ट्रंप का नाम नहीं लिया लेकिन उनका इशारा ट्रंप की तरफ़ था.
ओबामा ने कहा कि जहां भी वो जाते हैं लोग पूछते हैं कि अमरीकी राजनीति में क्या हो रहा है क्योंकि ये ऐसी जगह है जहां सनकी चीज़ें नहीं हो सकतीं.
ओबामा ने कहा कि नेता, पत्रकार और आम लोग देश में विभाजनकारी और कड़वाहट भरे राजनीतिक माहौल के लिए ज़िम्मेदार हैं
उन्होंने कहा कि पत्रकारों को राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के दावेदारों को और गहराई से जानने की कोशिश करनी चाहिए.
मीडिया में लगे अरबों डॉलरों का ज़िक्र करते हुए ओबामा ने कहा कि इसकी कोई जवाबदेही होनी चाहिए, ख़ास तौर पर तब जब कोई नेता ऐसे वादे करे जो वो पूरे नहीं कर सकता.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












