इस्तांबुल में बस धमाका, 11 की मौत

इमेज स्रोत, Reuters
इस्तांबुल के गवर्नर के मुताबिक़ वेज़निसलर्र इलाक़े के बायजिद चौक पर मंगलवार को एक बस में हुए धमाके में 11 लोग मारे गए हैं.
पुलिस की एक बस को निशाना बनाकर किए गए इस कार हमले में 36 लोगों के घायल होन की भी ख़बर है.
जिस इलाक़े में यह धमाका हुआ, वहाँ धमाके के बाद गोलीबारी की आवाज़ें भी सुनी गई.

इमेज स्रोत, Reuters
यह धमाका पुलिस बस में रिमोट कंट्रोल के ज़रिए किया गया था.
अभी तक किसी भी गुट ने इस हमले की ज़िम्मेदारी नहीं ली है.
तुर्की में हाल ही में कुर्द चरमपंथियों से टकराहट बढ़ने की वजह से हिसंक घटनाएं काफ़ी बढ़ गई हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href=" https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)








