दो अकाल के बावजूद देश आगे बढ़ रहा है: मोदी

इमेज स्रोत, PTI

क़तर के दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि दो साल से अकाल के हालात के बावजूद भारत तेज़ी से आगे बढ़ रहा है.

उन्होंने क़तर में भारतीय मूल के लोगों को संबोधित करते हुए कहा, “अभी पिछले (वित्त) वर्ष की आख़िरी तिमाही के जीडीपी के आंकड़े कह रहे हैं कि वृद्धि दर 7.9 प्रतिशत थी. और ये आंकड़े तब है जब देश दो अकाल का सामना कर रहा है. दो साल से बारिश कम हुई है.”

उन्होंने कहा कि यही नहीं, पूरे विश्व की अर्थव्यवस्था डांवाडोल होने के बावजूद ये आर्थिक दर बहुत अहम है.

मोदी ने कहा, “दुनिया की ख़रीद शक्ति कम हो गई है, तो भारत जैसे देश से एक्सपोर्ट कम हो जाता है उसके बावजूद ये स्थिति है.”

उन्होंने कहा कि आज वर्ल्ड बैंक हो या आईएमएफ, हर कोई एक स्वर से कहा रहा है कि हिंदुस्तान दुनिया की सबसे तेज़ गति से बढ़ने वाली इकॉनॉमी है.

इस मौक़े पर प्रधानमंत्री मोदी अपनी सरकार उपलब्धियों को गिनाने और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर कांग्रेस पर परोक्ष रूप से निशाना साधने से भी नहीं चूके.

मोदी के क़तर दौरे में दोनों देशों के बीच विभिन्न क्षेत्रों में आपसी सहयोग के सात समझौतों पर हस्ताक्षर हुए.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)