इराक़ः आईएस के ख़िलाफ़ सैन्य अभियान शुरू

इमेज स्रोत, AFP
इराक़ के प्रधानमंत्री हैदर अल अबादी ने फ़लूजा शहर को कथित इस्लामिक स्टेट के कब्ज़े से छुड़ाने के लिए एक बड़ा सैन्य अभियान शुरू करने की घोषणा की है.
इससे पहले इराक़ की सेना ने फ़लूजा के नागरिकों को चेतावनी दी थी कि वे शहर खाली कर दें.
फ़लूजा वो शहर है जिस पर आईएस चरमपंथियों ने 2014 में सबसे पहले कब्जा किया था. इराक़ में जिन दो शहरों पर आईएस का कब्ज़ा बरकरार है, यह उनमें से एक है.
इराक़ की सेना ने सरकारी टीवी पर बताया कि जो लोग शहर छोड़ कर जा नहीं सकते, वे अपने घरों पर सफेद झंडा लगा दें.
जानकारी के मुताबिक सेना, पुलिस और स्वयंसेवी लड़ाकों ने शहर को चारों ओर से लगभग घेर लिया है.
बगदाद मूल के कुर्द समर्थक न्यूज वेबसाइट शफ़ाक़ ने रविवार को बताया कि प्रस्तावित हमले के पहले फ़लूजा के बाहरी इलाकों में करीब 20,000 पुलिसकर्मी पहुंच चुके हैं.

इमेज स्रोत, Getty
बीबीसी के मध्य-पूर्व संवाददाता जिम मूर ने जानकारी दी है कि बगदाद से लगभग 50 किलोमीटर पश्चिम में स्थित फ़लूजा में तकरीबन 16,000 नागरिक ही रह गए हैं.
उन्होंने जानकारी दी कि बचे हुए लोगों में से अधिकांश आईएस लड़ाकों के परिवार के लोग हैं.
आईएस चरमपंथियों ने 2014 के जून से बगदाद के उत्तर से पश्चिम के इलाकों को नियंत्रण में करने का व्यापक अभियान छेड़ रखा है, हालांकि सुरक्षा बल और सहयोगी सेना ने अमरीकी नेतृत्व वाले हवाई हमले की मदद से जिहादियों को पीछे हटने के लिए मजबूर कर दिया है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबु</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>क और <link type="page"><caption> ट्विट</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>र पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












