पासपोर्ट न मिलता तो आज ज़िंदा होते

इमेज स्रोत, YouTube WebTv Usines de Navarre
फ्रांस के पास्कल हेस भी उन लोगों में शामिल थे जो गुरुवार को इजिप्ट एयर के विमान हादसे में मारे गए.
उनके दोस्तों ने फ़्रांस में मीडिया को बताया कि 51 साल के पास्कल का पासपोर्ट उड़ान से एक हफ़्ते पहले ही कहीं खो गया था और उन्होंने अपनी यात्रा रद्द कराने का पूरा मन बना लिया था.
पासपोर्ट खोने के बाद जब वह अपना टिकट कैंसल कराने ही वाले थे, तभी उनके एक पड़ोसी को उनका पासपोर्ट सड़क पर मिला जिसे उन्होंने पास्कल को सौंप दिया.

इमेज स्रोत, Reuters
उत्तरी फ़्रांस में नॉर्मेंडी इलाक़े के एवरो में रहने वाले पास्कल एक मशहूर शौकिया फ़ोटोग्राफ़र थे.
एक साप्ताहिक अख़बार, ला देपेशे द एवरो ने अपने फ़ेसबुक पन्ने पर कहा कि हेस अपने दोस्त के साथ वक़्त बिताने के लिए मिस्र जा रहे थे.
ला देपेशे द एवरो और लु पारिज़ियां समाचार पत्रों के मुताबिक़ हेस पिछले तीन दिन से पासपोर्ट खो जाने की चिंता में सो नहीं पाए थे.
उनके दोस्त ने एक अख़बार को बताया, "यह हैरानी की बात है कि वह इस यात्रा से पहले अच्छा महसूस नहीं कर रहे थे. यह कुछ ऐसा था जैसे उन्हें कुछ पूर्वाभास हो रहा हो."
पास्कल हेस उन 15 फ़्रांसीसी यात्रियों में शामिल थे जो एमएस804 में सवार थे.
पेरिस से काहिरा जा रहा ये विमान भूमध्य सागर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस पर कुल 66 लोग सवार थे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












