सऊदी सरकार में बदलाव, तेल मंत्री बर्ख़ास्त

अली अल नईम

इमेज स्रोत, Reuters

सऊदी अरब के शाह सलमान ने देश के वरिष्ठ तेल मंत्री को बर्खास्त कर दिया है. इसे सरकार में किए गए बड़े बदलाव का हिस्सा कहा जा रहा है.

अली अल नईम पिछले 20 साल से इस पद पर थे. उनकी जगह अब पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ख़ालिद अल फ़लीह को यह पद सौंपा गया है.

तेल निर्यात करने वाले दुनिया के सबसे बड़े देश सऊदी अरब ने अप्रैल में बड़े आर्थिक सुधारों की घोषणा की थी. इनका उद्देश्य देश की तेल पर निर्भरता कम करना है.

पिछले साल सऊदी अरब को अपने राजस्व का क़रीब 70 फ़ीसद हिस्सा तेल से प्राप्त हुआ था.लेकिन तेल की गिरती हुई क़ीमतों से उसे बड़ा झटका लगा है.

शाही फ़रमान के मुताबिक़ सरकार में किए गए परिवर्तनों के माध्यम से कई मंत्रालयों का आपस में विलय कर दिया गया है. जबकि पानी और बिजली जैसे मंत्रालयों को अलग कर दिया गया है.

देश में मनोरंजन और संस्कृति के लिए भी सरकारी संस्थाएं बनाई गई हैं.

शाह सलमान

इमेज स्रोत, AFP

बीबीसी के अरब मामलों के संपादक सेबेस्टियन अशर का कहना है कि शाह सलमान के बेटे प्रिंस मोहम्मद देश की आर्थिक नीति को देखते हैं और अली अल नईम को हटाए जाने से यह संकेत मिलता है कि वे तेल पर सख्त नियंत्रण रखना चाहते हैं.

ख़ालिद अल फ़लीह ने 30 साल से अधिक समय तक देश की सरकारी तेल कंपनी अरामको में काम किया. हाल तक वे बतौर अध्यक्ष कंपनी में अपनी ज़िम्मेदारी निभा रहे थे.

वे अब जल्द ही नए विभाग का प्रभार संभालने वाले हैं, जहां वे ऊर्जा, उद्योग और खनिज संसाधन प्रबंधन मामलों को देखेंगे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href=" https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)