पाक: 'पगड़ी उतारने' पर ईशनिंदा का केस दर्ज

इमेज स्रोत, AP
पाकिस्तान में पुलिस ने एक सिख की पगड़ी उतारने के मामले में एक ट्रांसपोर्ट कंपनी के छह लोगों के खिलाफ़ ईशनिंदा का मामला दर्ज किया है.
महिन्दर पाल सिंह नाम के सिख शख्स का आरोप है कि ट्रांसपोर्ट कंपनी के एक कर्मचारी ने उनकी पगड़ी उतारकर ज़मीन पर फेंक दी.
महिन्दर पाल सिंह के मुताबिक ये सब तब हुआ जब उन्होंने और कुछ यात्रियों ने सफर में देरी होने की शिकायत ट्रांसपोर्ट कंपनी के कर्मचारियों से की थी.
उन्होंने कहा है कि पगड़ी सिख धर्म में पवित्र चिन्ह माना जाता है और उसे नीचे फेंकना पगड़ी को अपवित्र करने के समान है.
पाकिस्तान में संवाददाताओं का कहना है कि ऐसा बहुत कम देखा गया है कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यक समुदाय के लोग ईशनिंदा की शिकायत दर्ज कराएं.
बहुसंख्यक समुदाय के लोग ही अक्सर पाकिस्तान में ईशनिंदा कानून के तहत मामले दर्ज कराते हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)








