बग़दाद संसद के बाहर प्रदर्शन

इमेज स्रोत, Reuters
बग़दाद में नई कैबिनेट को मंज़ूरी नहीं दिए जाने के विरोध में शिया मुस्लिम धार्मिक गुरु के सैकड़ों समर्थकों ने संसद के बाहर प्रदर्शन किया.
मौलवी मुक़्तदा अल-सद्र के समर्थक पिछले एक हफ़्ते से चल रहे विरोध प्रदर्शन के दौरान पहली बार ग्रीन ज़ोन, दूतावासों और सरकारी इमारतों में घुस गए. इलाक़े में आपात स्थिति की घोषणा कर दी गई है.
सुरक्षा बलों ने प्रदर्शनकारियों को तितर बितर करने के लिए आंसू गैस भी छोड़े. हालांकि अभी तक किसी बड़ी हिंसा की कोई ख़बर नहीं है.

इमेज स्रोत, AFP
प्रदर्शनकारी नए और अधिक पारदर्शी कैबिनेट को सांसदों की ओर से अब तक मंज़ूरी नहीं मिलने की बात पर नाराज़ हैं.
सर्मथक मानते हैं कि यह कैबिनेट पार्टी और धार्मिक प्रतिबद्धताओं वाली मौजूदा टीम से कम भ्रष्ट होगी.
प्रधानमंत्री हैदर अल अबादी ने उनसे नियत प्रदर्शन स्थलों की ओर लौट आने को कहा है.
प्रदर्शनकारी संसद के बाहर जमे हुए हैं. संसद के क़रीब स्थित विदेशी दूतावास इस पूरे मामले को चिंता की नज़र से देख रहे हैं.

इमेज स्रोत, Getty
आतंकवाद से मुक़ाबला करने वाले बल के प्रवक्ता सबह अल नुमन ने समाचार एजेंसी एपी को बताया है कि इस प्रदर्शन का आतंकवाद से कोई लेना-देना नहीं है.
सद्र चाहते हैं कि प्रधानमंत्री हैदर अल अबादी मौजूदा मंत्रियों को हटाकर उनकी जगह निष्पक्ष, किसी भी गुट से संबंध न रखने वाले तकनीकविदों को मंत्रिमंडल में शामिल करें. इस मांग को मौजूदा पार्टियों ने मानने से इनकार कर दिया है.
इस सप्ताह के शुरुआत में भी हज़ारों प्रदर्शनकारियों ने ग्रीन ज़ोन में प्रदर्शन किया था.

इमेज स्रोत, Reuters
यह ज़ोन दूतावासों और सरकारी इमारतों की वजह से बग़दाद का सबसे सुरक्षित क्षेत्र माना जाता है.
इराक़ के राष्ट्रपति फुआद मासूम ने प्रदर्शनकारियों से कैबिनेट में फेरबदल को लेकर संसद और राजनीतिज्ञों का घेराव न करने को कहा है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












