बांग्लादेश में हिंदू दर्ज़ी की काटकर हत्या

इमेज स्रोत, AP
पूर्वी बांग्लादेश के एक ज़िले में एक हिंदू दर्ज़ी की हत्या कर दी गई है.
मारे गए शख़्स का नाम निखिल जोर्दर है और उनकी उम्र 50 साल के आसपास थी.
शनिवार दोपहर जब वे अपनी दुक़ान के बाहर बैठे थे, तब उन पर धारदार हथियारों से हमला किया गया.
हमले के पीछे कितने लोग थे और क़त्ल की वजह क्या है, यह अभी तक साफ़ नहीं हो सका है.
पुलिस के मुताबिक़ मारे गए टेलर को साल 2012 में इस्लाम के ख़िलाफ़ आपत्तिजनक बातें करने पर हिरासत में लिया गया था और फिर छोड़ दिया गया.
बांग्लादेश में बीते कुछ दिनों में इस तरह की कई हत्याएं हुई हैं और कट्टर इस्लामी चरमपंथियों ने इनकी ज़िम्मेदारी ली है.
इसी माह राज़धानी ढाका में समलैंगिकों की पत्रिका के एक वरिष्ठ संपादक जुलहास मन्नान की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी.
उसके दो दिन पहले ही राजशाही यूनिवर्सिटी के एक प्रोफ़ेसर की भी हत्या कर दी गई थी.
(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi/" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












