प्रोफ़ेसर की हत्या, संदिग्ध हिरासत में

इमेज स्रोत, AFP

बांग्लादेश में प्रोफ़ेसर रेज़ाउल करीम सिद्दीक़ी की हत्या के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है.

राजशाही के डिप्टी पुलिस कमिश्नर नाहीदुल इस्लाम ने बताया है कि संदिग्ध यूनिवर्सिटी का ही छात्र है और वो शीबीर का सदस्य है.

यह छात्र संगठन बांग्लादेश की इस्लामी कंट्टरपंथी पार्टी जमात-ए-इस्लामी से जुड़ा है.

प्रोफ़ेसर की हत्या के बाद कथित इस्लामिक स्टेट ने इसकी ज़िम्मेदारी ली थी.

दूसरे संदिग्धों की तलाश जारी है.

इमेज स्रोत, AFP

अमरीका स्थित साइट इंटेलीजेंस ग्रुप के मुताबिक़ इस्लामिक स्टेट से जुड़ी अमाक़ एजेंसी ने कहा है कि प्रोफेसर सिद्दीक़ी की हत्या बांग्लादेश में नास्तिकता का समर्थन करने के लिए की गई.

इंटेलीजेंस ग्रुप इस्लामिक स्टेट की गतिविधियों पर नज़र रखता है.

हालांकि, सिद्दीक़ी के सहयोगियों का कहना है कि उन्होंने कुछ भी ऐसा नहीं लिखा है जो विवादित हो और वो नास्तिक भी नहीं थे.

पिछले कुछ महीनों में बांग्लादेश में कई धर्मनिरपेक्ष ब्लॉगरों और नास्तिकों की हत्याएं की गई हैं.

हाल के सालों में सिद्दीक़ी राजशाही यूनिवर्सिटी के चौथे प्रोफेसर हैं जिनकी हत्या संदिग्ध इस्लामी कट्टरपंथियों ने की है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)