देशद्रोह में आरोप में संपादक गिरफ़्तार

इमेज स्रोत, Focus Bangla

बांग्लादेश की एक जानी मानी पत्रिका के संपादक शफ़ीक रहमान को देशद्रोह के संदेह में गिरफ़्तार किया गया है.

इस गिरफ़्तारी के बारे में पुलिस और पत्रकार के परिवारवालों ने जानकारी दी है.

पुलिस का कहना था कि शफ़ीक रहमान के ख़िलाफ़ प्रधानमंत्री शेख़ हसीना के बेटे की हत्या की साज़िश रचने के सबूत मिले थे जिसके बाद उन्हें गिरफ़्तार किया गया.

विपक्षी पार्टी बीएनपी की नेता ख़ालिदा ज़िया ने शफ़ीक रहमान की बिना किसी शर्त के रिहाई की मांग की है.

उन्होंने एक वक्तव्य जारी करके शफ़ीक रहमान के ख़िलाफ़ सभी आरोप वापस लेने की भी मांग की है.

रहमान विपक्ष का समर्थन करने वाले ऐसे तीसरे संपादक हैं जिन्हें पिछले कुछ महीनों में गिरफ़्तार किया गया है.

इमेज स्रोत, BD PMO

इससे पहले दो प्रमुख बांग्ला और अंग्रेज़ी समाचार पत्रों के संपादकों को ऐसे ही अपराध के आरोप में गिरफ़्तार किया गया था.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक </caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)