बांग्लादेश में समलैंगिक पत्रिका के संपादक की हत्या

इमेज स्रोत, other
बांग्लादेश में समलैंगिकों की पहली पत्रिका के एक वरिष्ठ संपादक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई है.
पुलिस के मुताबिक ये हमला राजधानी ढाका के एक अपार्टमेंट में घुस कर किया गया और इस दौरान अन्य व्यक्ति भी मारा गया है जबकि एक घायल हो गया.
मारे गए जुलहास मन्नान समलैंगिकों की पत्रिका रूपबान के संपादक थे और वो अमरीकी विकास एजेंसी यूएसएड के लिए भी काम करते थे.
पिछले हफ़्ते इसी तरह राजशाही यूनिवर्सिटी के एक प्रोफ़ेसर की भी हत्या कर दी गई थी.

इमेज स्रोत, Other
हाल के महीनों में बांग्लादेश में एक के बाद एक कई ब्लॉगरों की हत्याएं हुए हैं जिनके पीछे इस्लामी कट्टरपंथियों का हाथ माना जाता है.
बांग्लादेश में अमरीकी राजदूत मारसिया बर्नीकेट ने कहा, "जुलहास मन्ना और एक अन्य बांग्लादेशी युवक की हत्या से मैं बहुत व्यथित हूं"
उन्होंने कहा, "हम इस तरह की हिंसा से नफरत करते हैं और हम बांग्लादेश की सरकार से कड़े शब्दों में उन अपराधियों को पकड़ने की अपील करते हैं जिन्होंने ये हत्याएं की हैं."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












