तालिबान ने ली क़त्ल की ज़िम्मेदारी

इमेज स्रोत, Facebook

पाकिस्तानी तालिबान ने ख़ैबर पख़्तून ख्वाह प्रांत में सिख नेता सूरन सिंह की हत्या की ज़िम्मेदारी ली है.

सूरन सिंह की शुक्रवार को उस वक़्त गोलीमार कर हत्या कर दी गई थी जब वो बुनेर घाटी में अपने घर के आसपास घूम रहे थे.

वो प्रांतीय एसेंबली के सदस्य थे और अल्पसंख्यक मामलों पर मुख्यमंत्री परवेज़ खटक के सलाहकार थे.

बीते तीन साल में ये चौथा मौक़ा है जब एसेंबली के किसी सदस्य की इस तरह हत्या की गई है.

पुलिस के मुताबिक़ सूरन सिंह को आंख के क़रीब माथे पर गोली लगी. उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई.

बुनेर के ज़िला पुलिस अधीक्षक ख़ालिद महमूद हमदानी ने बीबीसी को बताया कि सरदार सूरन सिंह की हत्या के बाद पुलिस ने इलाक़े की घेराबंदी कर ली है.

सूरन सिंह पेशे से डॉक्टर थे. इसके अलावा उन्होंने तीन साल तक पश्तो ज़बान के एक टीवी चैनल के लिए भी काम किया था.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)