वेनेज़ुएला में रोज़ 4 घंटे कटेगी बिजली

इमेज स्रोत, Reuters
वेनेज़ुएला में ऊर्जा संकट को देखते हुए अगले सप्ताह से 40 दिन तक रोज़ाना चार घंटे की बिजली कटौती की जाएगी.
वेनेज़ुएला में सूखे की स्थिति के कारण पिछले कई दिनों से जल विद्युत परियोजनाएं संकट में हैं.

इमेज स्रोत,
ऊर्जा मंत्री लुईस मोटा डोंमेसगेस ने गुरुवार को बिज़ली कटौती का एेलान करते हुए कहा, "रोज कितने घंटे की बिजली कटौती होगी, इसके बारे में अख़बारों और मंत्रालय की वेबसाइट पर जानकारी दी जाएगी."
उन्होंने ये भी बताया कि यह कटौती रात आठ बजे से अगले दिन 12 बजे के बीच नहीं की जाएगी.
वेनेज़ुएला इस साल गहरे ऊर्जा संकट से जूझ रहा है.
फ़रवरी में शॉपिंग मॉल्स को दुकान खोलने के घंटों में कटौती करने और अपनी जरूरत की बिजली का उत्पादन ख़ुद करने के लिए कहा गया था.

इमेज स्रोत, AFP
तेल की निर्यात कीमतों में भारी गिरावट से वेनेजुएला की अर्थव्यवस्था को झटका लगा है.
शराब बनाने वाली मुख्य कंपनी पोलर का कहना है कि वह भी अपना उत्पादन बंद कर रहा है क्योंकि उसके पास अनाज ख़रीदने के लिए डॉलर नहीं है.

इमेज स्रोत, EPA
वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति निकोलस माडुरो ने इन परिस्थितियों के लिए बिजनेस समूह को जिम्मेदार बताया है. उनका आरोप है कि देश की अर्थव्यवस्था को कमज़ोर करने के लिए बिजनेस समूह ने अमरीका के साथ सांठ-गांठ की है.
वेनेज़ुएला की आर्थिक स्थिति बेहद ख़राब हो चुकी है. महंगाई बढ़ गई है और जरूरी सामानों की किल्लत हो गई है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए य<link type="page"><caption> हां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












