ओबामाः सीरिया संघर्ष का समाधान एकजुटता

इमेज स्रोत, Reuters
अमरीकी राष्ट्रपति ओबामा ने सीरिया संघर्ष का राजनीतिक समाधान खोजने के लिए सभी "बाहरी पक्षों" से एकजुट होकर काम करने की अपील की है.
ओबामा सऊदी अरब में अरब नेताओं के शिखर सम्मेलन में शिरकत करने गए हैं. वहां उन्होंने कहा कि युद्ध विराम "ज़बरदस्त तनाव" में हुआ था.
और उन्होंने इसमें लगातार होते उल्लंघनों की निंदा की और ज़ोर देकर कहा कि राष्ट्रपति पुतिन को राष्ट्रपति असद की सरकार को इसके लिए जवाबदेह ठहराना चाहिए.
ओबामा ने ये भी कहा कि वाशिंगटन और खाड़ी के अरब नेता इस्लामिक स्टेट समूहों से लड़ने और उन्हें हराने के लिए एकजुट हो गए थे.
बीते वर्ष ईरान के परमाणु कार्यक्रम के एक सौदे पर सहमति होने के बाद से ही अमरीका और अरब देशों के बीच संबंध तनावपूर्ण हो गए हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)








