लेनिन की लाश पर 2 लाख डॉलर ख़र्च करेगा रूस

इमेज स्रोत, Getty
रूस के कम्युनिस्ट नेता व्लादीमिर लेनिन की लाश के संरक्षण पर इस साल रूसी सरकार दो लाख डॉलर खर्च करने वाली है.
रूस की स्टेट प्रोक्योरमेंट एजेंसी की वेबसाइट पर कहा गया है कि इस को ख़र्च करके लेनिन के शव को 'जीवित समान स्थिति' में रखने में मदद मिलेगी.
बायोमेडिकल तरीक़ों के ज़रिए लेनिन की लाश के संरक्षण के लिए एक एजेंसी की तलाश भी कर ली गई है.
रूसी बायोमेडिकल टेक्नोलॉजी रिसर्च एंड ट्रेनिंग सेंटर लेनिन के शव की देखभाल 1924 में तब से कर रही है जब पहली बार लेनिन की लाश जनता के दर्शन के लिए मॉस्को के रेड स्क्वेयर में रखी गई थी.
हालांकि सोवियत संघ के टूटने के बाद से लेनिन का शव दफ़नाने की मांग उठती रही है.

इमेज स्रोत, EPA
हाल के एक ऑनलाइन पोल के मुताबिक़ 62 फ़ीसदी लोग लेनिन को सम्मान के साथ दफ़नाने के हक़ में हैं. मगर इस सोच को क्रेमलिन पहले ही नकार चुका है.
लेनिन के शव के संरक्षण पर होने वाले ख़र्च को लेकर सोशल मीडिया पर लोग बात कर रहे हैं.
कुछ लोगों की राय में एक ममी की मरम्मत और देखभाल के लिए होने वाला यह ख़र्च ज़्यादा है.
और दूसरों की राय है कि लेनिन ने कभी ख़ुद को एक 'मूर्ति' बनाए रखने का विरोेध किया होता.
एक व्यक्ति ने मज़ाकिया लहज़े में लिखा है कि कम्युनिस्टों को उम्मीद है कि एक दिन बोल्शेविक नेता का क्लोन तैयार करके वो सत्ता में वापस आ सकते हैं.
एक अन्य यूज़र का कहना है कि अगर लेनिन को दफ़नाने का ख़्याल कर रहे हैं तो पहले सोवियत दौर के बाद के नेता बोरिस येल्तसिन की क़ब्र खोदनी होगी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक कर</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












