कोका कोला के विज्ञापन में 'किस' नहीं चलेगा..

कोका-कोला

इमेज स्रोत, Coca Cola

इमेज कैप्शन, जनवरी में कोका कोला ने 'टेस्ट द फीलिंग' कैंपेन की शुरुआत की थी.

कीनिया के फ़िल्म क्लासिफ़िकेशन बोर्ड (केएफ़सीबी) ने सॉफ्ट ड्रिंक कंपनी कोका-कोला के एक विज्ञापन से चुंबन के एक सीन को हटाने को कहा है.

केएफ़सीबी ने कहा है कि इससे पारिवारिक मूल्यों को ठेस पहुंचती है.

केएफ़सीबी के अध्यक्ष एज़ेकिएल मुतुआ ने कहा है कि कोका-कोला चुंबन के सीन के बिना विज्ञापन का नया वर्जन जारी करने राज़ी हो गया है.

इससे पहले बोर्ड ने यूट्यूब से समलैंगिकता से जुड़े एक वीडियो को नैतिकता के आधार पर हटाने को कहा था.

जनवरी में कोका कोला कंपनी ने 'टेस्ट द फीलिंग' टैगलाइन के साथ छह विज्ञापन दुनियाभर में रिलीज़ किए थे.

फ़िल्म क्लासिफ़िकेशन बोर्ड ने विज्ञापनकर्ताओं को ये सुनिश्चित करने की चेतावनी दी है कि वो ध्यान में रखें कि जब ये विज्ञापन प्रसारित किया जाए तब बच्चे टीवी न देख रहे हों.

पिछले महीने कीनिया के फ़िल्म बोर्ड ने एक सेक्स पार्टी की शिकायत की थी और कहा था कि इसका इस्तेमाल अंतरराष्ट्रीय पोर्नोग्राफ़ी गिरोह पोर्न फ़िल्में बनाने के लिए कर रहा था.

2014 में कीनिया में फ़िल्म बोर्ड ने अमरीकी फ़िल्म 'द वुल्फ़ ऑफ़ द वॉलस्ट्रीट ' पर प्रतिबंध लगा दिया था. बोर्ड का कहना था कि फ़िल्म में नग्नता, सेक्स, व्यभिचार और गाली-गलोज ज़्यादा था.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें.</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)