चरमपंथियों से मुठभेड़ में 18 सैनिक मारे गए

इमेज स्रोत, AP
फ़िलीपींस सेना ने बताया कि देश के दक्षिण में इस्लामी चरमपंथियों के साथ भीषण मुठभेड़ में 18 सैनिक मारे गए हैं.
सेना ने बताया कि शनिवार को बसीलान द्वीप पर अबू सैयाफ़ दल के सदस्यों से यह मुठभेड़ हुई, जिसमें 50 से अधिक सैनिक भी घायल हुए हैं.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार मुठभेड़ में पांच चरमपंथी समेत एक मोरक्को का नागरिक भी मारा गया है. इनमें हैपिलोन का एक बेटा उबैदा भी शामिल है.
सेना का निशाना अबू सैयाफ़ का वह कमांडर था, जो इस्लामिक स्टेट के प्रति वफ़ादारी निभा रहा था.

इमेज स्रोत, AP
अमरीकी सरकार ने समूह के सरगना इसनिलोन हैपीलोन को पकड़ने वाले के लिए 50 लाख डॉलर के इनाम की घोषणा भी की है.
एएफ़पी ने क्षेत्रीय सेना के प्रवक्ता के हवाले से कहा कि सौ से अधिक अबू सैयाफ़ चरमपंथियों ने मुठभेड़ में चार सैनिकों का सिर धड़ से अलग कर दिया.
सेना के प्रवक्ता कर्नल बेनेडिक्ट मैनक्यूकिस ने डीज़ेडआरएच रेडियो को बताया, "हमारा समूह उन पर हमले की तैयारी में था, जब उन्होंने घात लगाकर हमला किया."

इमेज स्रोत, AP
यह मुठभेड़ अबू सैयाफ़ द्वारा इटली के सेवानिवृत्त पादरी रोनाल्डो डेल टॉरचियो के छोड़े जाने के एक दिन बाद हुई है.
क्षेत्रीय सैन्य प्रवक्ता मेजर फ़ाइलमन टैन ने बताया कि अबू सैयाफ़ के ख़िलाफ़ सरकारी सेना को तब लगाया गया, जब वो विदेशियों का अपहरण करने लगे.
अबू सैयाफ़ समूह का गठन अल क़ायदा से मिली मदद के बाद 1990 के शुरू में किया गया था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और<link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












