दुनिया के 10 सबसे शानदार संग्रहालय

पेरिस संग्रहालय, म्यूज़े दोर्से

इमेज स्रोत, Daniella Nowitz. Corbis

बीबीसी कल्चर आज आपके लिए लाया है दुनिया भर में संस्कृति को सहेजकर रखने वाली दस सबसे ख़ास इमारतें यानि कि दुनिया के दस सबसे शानदार संग्रहालय.

सेन के बाएं तट पर बने प्रतिष्ठित पेरिस संग्रहालय, म्यूज़े दोर्से, को 1986 में एक पुराने बोज़-आर्ट्स रेलवे स्टेशन और होटल में खोला गया था.

लॉवेर संग्रहालय और पॉंगपीदू के संग्रहों के बीच दूरी को कम करने के उद्देश्य से बनाए गए इस संग्रहालय में 19वीं के उत्तरार्ध और 20वीं सदी की कला और घरों पर ज़ोर दिया गया है. यहां दुनिया की इंप्रेशनिस्ट और इंप्रेशनिस्ट काल के बाद की पेंटिंग्स का सबसे बड़ा संग्रहालय है.

गूगेनहिम संग्रहालय, स्पेन

इमेज स्रोत, Art Kowalsky. Alamy Stock Photo

स्पेन के बिल्बाओ में अस्सी के दशक के उत्तरार्ध में जब पूरे शहर का पुनर्निर्माण हो रहा था तब बास्क के अधिकारियों और सोलोमान आर गूगेनहिम फ़ाउंडेशन के बीच सहयोग से संग्रहालय बनाने का विचार पनपा.

अमरीकी/कनाडाई वास्तुकार फ़्रैंक गेहरी के डिज़ाइन के आधार पर बने गूगेनहिम संग्रहालय को अक्टूबर 1997 में खोला गया. शहर के पुराने औद्योगिक केंद्र में नव्यों नदी के किनारे खड़ी इमारत के शीशे और चूना पत्थर के ढांचे को टाइटेनियम के साथ ढाला गया है.

यह इमारत तुरंत लोकप्रिय हो गई, वास्तुकार फ़िलिप जॉनसन ने इसे 'हमारे समय की सबसे शानदार इमारत' बताया.

ब्राज़ील का ऑस्कर नीमीयर संग्रहालय

इमेज स्रोत, Chris Schmid Photography. Alamy Stock Photo

ब्राज़ील का ऑस्कर नीमीयर संग्रहालय 2002-03 में खोला गया था. इसे 'दी आई' कहा जाने लगा क्योंकि यह एक पीले खंभे पर रखी बड़ी इंसानी आंख जैसा दिखता है.

महान ब्राज़ीलियन वास्तुकार जिन्होंने इसे डिज़ाइन किया (और अपना नाम दिया) मॉडर्न मूवमेंट की महत्वपूर्ण शख़्सियत रहे हैं. जब संग्रहालय की इमारत तैयार हुई तब वह 95 साल के थे.

इस 2000 फ़ीट के संग्रहालय में अंतरराष्ट्रीय कलाकृतियों के साथ ही नीमीयर के काम को भी प्रदर्शित किया गया है.

लंदन स्थित ब्रिटिश संग्रहालय

इमेज स्रोत, David Pearson. Alamy Stock Photo

लंदन स्थित ब्रिटिश संग्रहालय के मुख्य हिस्से को वास्तुकार रॉबर्ट स्मिर्के ने नियो क्लासिकल स्टाइल में डिज़ाइन किया था. 1852 में खुले संग्रहालय की विशाल दक्षिणी प्रवेश द्वार की प्रेरणा प्राचीन मिस्र से ली गई है.

2000 में फ़ॉस्टर और पार्टनर्स ने एक नए ग्रेट कोर्ट को तैयार किया जिसकी शानदार शीशे की छत की वजह से संग्रहालय का अंदरूनी प्रांगण यूरोप में सबसे बड़ा ढका हुए परिसर बन गया.

कनाडा का रॉयल ओंटेरियो संग्रहालय

इमेज स्रोत, Bill Brooks. Alamy Stock Photo

कनाडा का रॉयल ओंटेरियो संग्रहालय देश में नेचुरल हिस्ट्री, कला और संस्कृति का सबसे बड़ा संग्रहालय है. इसमें 60 लाख से ज़्यादा वस्तुएं हैं.

अपनी 20वीं सदी की मूल इमारत के साथ ही स्टूडियो डेनियल लिबेसकाइंड के नए प्रवेश के डिज़ाइन को संग्रहालय ने '21वीं सदी में टोरंटो के लिए नया विशिष्ट प्रतीक क़रार दिया'.

एक स्टील के खांचे पर बनाया गए अल्यूमिनियम और शीशे के जटिल प्रिज़मैटिक ढांचे को 2009 में 'दुनिया की सबसे भद्दी इमारतों' की सूची में आठवां स्थान दिया गया था.

मैक्सिको सिटी में बना मुज़ियो सोमाया

इमेज स्रोत, Frederic Soltan. Corbis

मैक्सिको सिटी में बना मुज़ियो सोमाया, 1994 में बनाया गया निजी संस्कृति संस्थान है. यह दो शहरों प्लाज़ा लोरेटो और प्लाज़ा कार्सो में फैला है.

दूसरे का उद्घाटन 2011 में हुआ था. इसे मैक्सिको के वास्तुकार फ़र्नार्डो रोमीरो ने डिज़ाइन किया था और ओवे अरुप और फ़्रैंक गेहरी ने तैयार किया था.

16,000 षट्कोणीय अल्यूमीनियम टाइलों से तैयार 151 फ़ीट ऊंचे इस संग्रहालय में छह मंज़िलें हैं. इसमें मुख्यतः मैक्सिको और यूरोप की कलाकृतियां हैं. यहां फ़्रांस के बाहर रॉडिन की कलाकृतियों का सबसे बड़ा संग्रह है.

रूस के सेंट पीट्सबर्ग का हरमिटेज संग्रहालय

इमेज स्रोत, Konstantin Kalishko. Alamy Stock Photo

रूस के सेंट पीट्सबर्ग का हरमिटेज संग्रहालय दुनिया के सबसे बड़े और पुराने संग्रहालयों में से एक है. 1764 में रानी कैथरीन ने इसका उद्घाटन किया था और यहां 30 लाख से ज़्यादा कला और संस्कृति को दर्शाती वस्तुएं हैं.

इस विस्तृत सरकारी संग्रहालय के परिसर में कई इमारतें हैं. इनमें पूर्व रूसी ज़ारों का निवास रहा विशाल हरा और सफ़ेद विंटर पैलेस भी शामिल है. इस विराट महल को मुख्यतः फ्रांसेस्को बार्टोलोमियो रास्ट्रेली ने विस्तृत बारोक़ स्टाइल में डिज़ाइन किया था.

म्यूज़ियम ऑफ़ इस्लामिक आर्ट, दोहा

इमेज स्रोत, Iain Masterton. Alamy Stock Photo

क़तर की राजधानी दोहा के म्यूज़ियम ऑफ़ इस्लामिक आर्ट का उद्घाटन 2008 में किया गया था. इसे प्रिट्स्कर पुरस्कार विजेता वास्तुकार आईएम पेइ ने डिज़ाइन किया था जिन्होंने 91 साल की उम्र में छह महीने तक अरब जगत का दौरा किया ताकि इस परियोजना के लिए प्रेरणा हासिल कर सकें.

विशाल पांच तलों के चूना पत्थर की इस इमारत से दोहा के बंदरगाह का पूरा नज़ारा लिया जा सकता है. इसके दो हिस्से एक विशाल केंद्रीय प्रांगण से जुड़े हुए हैं. इसमें 1400 साल की इस्लामिक कलाकृतियों को रखा गया है.

वेटिकन सिटी संग्रहालय

इमेज स्रोत, Exotica. Alamy Stock Photo

वेटिकन सिटी के संग्रहालय का उद्घाटन पोप जूलियस द्वितीय ने 16वीं सदी में किया था. इसमें 52 गैलरी हैं और यह दुनिया के सबसे बड़े संग्रहालयों में से एक है.

संग्रहालय के धार्मिक प्रतिमाओं और पेंटिंग्स के संग्रह में राफ़ेल, टिशियान और कारवैगियो का काम शामिल है.

नेशनल म्यूज़ियम ऑफ़ आर्ट, ओसाका

इमेज स्रोत, Robert Harding. Alamy Stock Photo

1970 में जब ओसाका के नेशनल म्यूज़ियम ऑफ़ आर्ट की मूल इमारत तबाह हो गई तो सीज़र पैलि के डिज़ाइन पर नई इमारत तैयार की गई.

इस इमारत का मुख्य हिस्सा- इसके कलाकृतियों के संग्रह समेत- ज़मीन के अंदर है और सिर्फ़ प्रवेश करने का परिसर ही ज़मीन के ऊपर है.

ज़्यादा मज़ेदार दिखाने के लिए पैलि के स्टूडियो ने स्टील और शीशे के साथ नदी किनारे उगने वाले गन्ने या बांस जैसा ढांचा तैयार किया है.

(अंग्रेज़ी में <link type="page"><caption> मूल लेख</caption><url href="http://www.bbc.com/culture/story/20160331-ten-spectacular-museums-around-the-world" platform="highweb"/></link> यहां पढ़ें, जो <link type="page"><caption> बीबीसी कल्चर</caption><url href="http://www.bbc.com/culture" platform="highweb"/></link> पर उपलब्ध है.)

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> आप यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)