पल्माइरा पर सीरिया की सरकार का कब्ज़ा

सीरियाई सरकारी सेना, पल्माइरा

इमेज स्रोत, EPA

सीरिया की सरकारी सेना ने पल्माइरा के प्राचीन शहर को तथाकथित इस्लामिक स्टेट के कब्ज़े से छुड़ा लिया है.

यह खबर सरकारी मीडिया और सीरिया के हालातों पर निगरानी रख रहे सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स समूह ने दी है.

बशर अल असद

इमेज स्रोत, Reuters

सीरिया के राष्ट्रपति बशर-अल-असद ने इसके लिए सेना की तारीफ की है औऱ कहा है कि यह सबूत है कि सीरिया की सेना और उसके समर्थक चरमपंथ के ख़िलाफ़ लड़ने के लिए प्रतिबद्ध है.

सेना के प्रतिनिधि ने सीरियाई टीवी को बताया की पल्माइरा पर कब्ज़ा इस्लामिक स्टेट के पतन की शुरूआत है.

सीरियाई सेना लगातार कई दिनों से इस इलाके में आगे बढ़ रही थी. रूस के हवाई हमलों ने इसमें सेना की काफी मदद की है. सूत्रों के अनुसार अब इस इलाके में सेना का पूरा नियंत्रण है.

सीरियाई सरकारी सेना, पल्माइरा

इमेज स्रोत, AFP

सेना के एक प्रवक्ता ने जीत की खबर सुनाते हुए कहा, "सिलसिलेवार तरीके से कई नाज़ुक और असरदार सैन्य अभियानों के ज़रिए हमारी सेना सीरियाई और रूसी सरकार के हवाई हमलों की मदद से पल्माइरा शहर में फिर से स्थिरता लाने में क़ामयाब हुई है. इस शहर पर पूरे तौर पर कब्ज़ा कर लिया है. इसके और आस पास के पहाड़ों पर कब्ज़ा कर लिया गया है और इसमें इस्लामिक स्टेट के कई लड़ाकों की मौत हुई है."

इस्लामिक स्टेट ने पल्माइरा शहर पर मई 2015 में कब्ज़ा कर लिया था.

पल्माइरा युनेस्को की विश्व विरासत स्मारकों की सूची में शामिल है.

सीरियाई सरकारी सेना, पल्माइरा

इमेज स्रोत, EPA

शनिवार को जारी की गयी तस्वीरों में सेना के हेलिकॉप्टरों और टैंकों को पल्माइरा की अलग अलग जगहों पर गोलीबारी करते हुए देखा जा सकता है.

हालांकि इन तस्वीरों की तारीख की स्वतंत्र पुष्टि नहीं हुई है.

वहीँ सीरिया की प्राचीन वस्तुओं और संग्रहालय विभाग के महानिदेशक मौमून अब्दुलकरीम ने बीबीसी को बताया कि उन्हें पूरा भरोसा है कि शहर को उसकी गरिमा लौटाई जाएगी.

पल्माइरा

उन्होंने कहा कि शहर के पुनर्निर्माण के कार्य के लिए अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से मिलने वाली आर्थिक सहायता का स्वागत करेंगे परन्तु ज़रूरत पड़ने पर अपने आप से कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.

उन्होंने कहा, "मैं अपने सहकर्मियों के साथ पल्माइरा जाऊंगा. हम वहां हुई तबाही का आकलन करेंगे जिसके बाद हम तुरंत ज़रूरी कदम उठने के लिए नीति बनाएंगे. हमें नीति को लागू करने के लिए पुरातत्वविदों और वास्तुविदों सहित लगभग 2500 लोगों की ज़रूरत और यूनेस्को की मंज़ूरी चाहिए होगी. उम्मीद है की अंतरराष्ट्रीय समुदाय हमारी मदद करेगा. अगर नहीं, तो हम अकेले ही काम करेंगे."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)