सीरियाई सेना का पल्माइरा क़िले पर क़ब्ज़ा

इमेज स्रोत, AP

सीरिया के सरकारी टीवी ने कहा है कि सरकारी सेनाओं ने प्राचीन पल्माइरा शहर के किले पर क़ब्ज़ा कर लिया है.

पल्माइरा में कई दिन से सरकारी सेनाओं और चरमपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट के बीच लड़ाई जारी थी.

पल्माइरा

इमेज स्रोत, AFP

आईएस ने सीरिया के ऐतिहासिक पल्माइरा शहर पर पिछले साल क़ब्ज़ा किया था. इसे रेगिस्तान का वेनिस भी कहा जाता है.

पल्माइरा यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल है. शहर पर क़ब्ज़े के बाद आईएस ने कई प्राचीन इमारतें ध्वस्त कर दी थीं.

पल्माइरा

इमेज स्रोत, AP

इनमें एक प्राचीन मंदिर बाल्शेमिन भी था. आईएस ने मंदिर को विस्फोटकों से गिराने की तस्वीरें जारी की थीं. विस्फोटकों से बेल में रोमन टेंपल भी उड़ा दिया गया था.

इस्लामिक स्टेट ने पल्माइरा में दो प्रमुख इबादतगाहें भी नष्ट की थीं.

पल्माइरा

इमेज स्रोत, Getty

प्राचीन धरोहरों में 103 ईस्वी में बना इलाहबेल टॉवर शामिल है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)