आईएस ने तीन प्राचीन इमारतों को ध्वस्त किया

इमेज स्रोत, Thinkstock
सीरिया में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के जिहादी लड़ाकों ने प्राचीन शहर पल्माइरा में पुरातात्विक महत्व की तीन इमारतों को धमाके से उड़ा दिया है.

इमेज स्रोत, Reuters
पुरातात्विक महत्व की इमारतों की देखभाल करने वाले महकमे के प्रमुख मामून अब्दुल करीम के मुताबिक इनमें 103 ईस्वी में बना इलाहबेल टॉवर भी शामिल है.

इमेज स्रोत, Reuters
पत्थरों से बनी यह बहुमंज़िला इमारत पल्माइरा के उस इलाक़े में बनी थी जिसे 'वैली ऑफ टॉम्ब' यानी मक़बरों की घाटी कहा जाता है.

इमेज स्रोत, Getty Images
इलाहबेल टॉवर को तबाह करने से कुछ ही दिन पहले इस्लामिक स्टेट ने पल्माइरा में दो प्रमुख इबादतगाहों को नष्ट किया था.

इमेज स्रोत, Getty Images
पल्माइरा, यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल जगह है, जहां पहले सरकारी सैनिकों का नियंत्रण था.

इमेज स्रोत, AFP
लेकिन इस साल मई में इस्लामिक स्टेट ने पल्माइरा पर नियंत्रण कर लिया था.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>








