आईएस ने पल्माइरा में एक मंदिर को उड़ाया

इमेज स्रोत, AFP

सीरिया में अधिकारियों का कहना है कि इस्लामिक स्टेट के चरमपंथियों ने पल्माइरा के प्राचीन बाल्शेमिन मंदिर को नष्ट कर दिया है.

सीरिया के प्राचीन कलाकृति विभाग के प्रमुख का कहना है कि मंदिर को रविवार को उड़ा दिया गया.

हालांकि ब्रिटेन स्थित सीरिया की मानवाधिकार संस्था का कहना है कि ये घटना एक महीने पहले की ही है.

इस्लामिक स्टेट ने इसी साल मई महीने में पल्माइरा को अपने नियंत्रण में लिया था. तभी से इस बात को लेकर चिंताएं जताई जा रही थीं कि यूनेस्को के इस विश्व विरासत स्थल को ध्वस्त किया जा सकता है.

तस्वीरें

इमेज स्रोत, na

इस्लामिक स्टेट ने इराक में भी कई प्राचीन धरोहरों को नष्ट कर दिया है.

सीरिया के प्राचीन कलाकृति विभाग के प्रमुख मामून अब्दुलकरीम ने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया, “आईएस ने बाल्शेमिन मंदिर में बड़ी मात्रा में विस्फोटक रख दिया और उसके बाद उड़ा दिया.”

पल्माइरा के निवासियों का भी कहना है कि आईएस ने मंदिर के भीतर विस्फोटक रखा था.

पिछले महीने ही आईएस ने कुछ तस्वीरें प्रकाशित की थीं जिसमें चरमपंथियों को पल्माइरा के मंदिर से लूटी हुई क़ीमतीं चीजों और मूर्तियों को नष्ट करते हुए दिखाया गया था.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>