लाहौर धमाका: मरने वालों की संख्या 60 के पार

इमेज स्रोत, Rai Shahnawaz

पाकिस्तान के लाहौर में हुए बम धमाके में मरने वालों की तादाद बढ़ कर 60 के पार चली गई है.

पंजाब सरकार के स्वास्थ्य सलाहकार ने बताया है कि 280 लोगों को शेख़ ज़ैद और जिन्ना अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने लोगों से ख़ून देने की अपील की है.

इमेज स्रोत, Rai Shahnawaz

मरने वालों की तादाद अभी और बढ़ सकती है.

स्थानीय पत्रकार आसिम नसीर के अनुसार मरने और ज़ख़्मी होने वालों में बड़ी तादाद बच्चों और औरतों की है.

लाहौर धमाका

इमेज स्रोत, AFP

धमाका गुलशन इक़बाल पार्क में गेट के पास हुआ.शहर के बीचोंबीच बसे इस पार्क में छुट्टी के दिन काफ़ी भीड़ होती है.

पुलिस का कहना है कि ये एक आत्मघाती धमाका मालूम होता है और अंदाज़ा है कि 7-10 किलो विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया. अब तक किसी गुट ने इसकी ज़िम्मेदारी नहीं ली है.

लाहौर धमाका

इमेज स्रोत, AFP

एक चश्मदीद ने बताया कि धमाके के बाद अफ़रातफ़री और भगदड़ मच गई. जिसमें बहुत से बच्चे जाने बचाने की कोशिश में भागते हुए अपने मां बाप से अलग गए.

एक और शख़्स ने पाकिस्तान के जीयो टीवी कोबताया कि वो अपने बीवी और दो बच्चों के साथ एक झूले की तरफ़ बढ़ रहा था कि अचानक धमाका सुनाई पड़ा और वो चारों ज़मीन पर गिर पड़े.

इमेज स्रोत, AFP

स्थानीय नागरिक हसन इमरान ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि वो पार्क में टहलने गए थे, ‘’जब धमाका हुआ तो वहां के पेड़ों से ज़्यादा ऊंची ऊंची लपटें उठीं और मुझे हवा में उछले शरीर दिखाई पड़े.’’

रॉयटर्स ने ये भी ख़बर दी है कि पार्क के बाहर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सेना को बुलाया गया है.

शहर के बीचोंबीच बसे इस पार्क में छुट्टी के दिन काफ़ी भीड़ होती है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)