पकड़ी गई अंडरवियर चुराने वाली बिल्ली

इमेज स्रोत, Mark Taylor
न्यूज़ीलैंड में रात के अंधेरे में पुरुषों के अंडरवियर और जुराब की चोरी करने वाली एक बिल्ली पकड़ी गई है.
छह साल की टोंकनी नस्ल की बिल्ली 'ब्रिगिट' ने दो महीने में हेमिल्टन सिटी से ग्यारह जोड़े अंडरवियर और पचास के ज़्यादा जुराब जमा कर लिए थे.
इस बिल्ली की मालिक सारा नाथन ने उसकी इस धूर्त और आश्चर्यजनक हरकत को फ़ेसबुक पर डाला, जिसे बड़ी संख्या में लोगों ने शेयर किया है.
उनका मानना है कि अब यह नासमझी की हद हो गई है, यह सब जिनका भी है वो इसे ढूंढ रहे होंगे.
नाथन ने बीबीसी को बताया कि सबसे पहले कपड़े साफ़ करते हुए इन पुराने अंडरवियर को देखकर उन्हें इसके बारे में पता चला.

इमेज स्रोत, Mark Taylor
उन्होंने बताया, "यह हमारे घर के किसी सदस्य का नहीं था, और एक दिन मैंने देखा कि ब्रिगिट हमारे बरामदे में एक जुराब को अपने बच्चे की तरह मुंह में पकड़े हुए है.
उनका कहना है, "दुर्भाग्य से इस चोरी का शिकार संभवतः हमारे पड़ोस के फ़्लैट के लोग ही हैं".
नाथन ने बताया कि न्यूज़ीलैंड में बिल्ली को घर में बंद कर रखना आम बात नहीं है और ब्रिगिट किसी पक्षी या जानवर का शिकार नहीं करती है, इसलिए उसे घर में बंद रखना ज़रूरी नहीं दिखता है.
नाथन ने कहा है कि वो लोग ज़ल्द ही कहीं और जा रहे और अब उनकी बिल्ली को भी चोरी का मौक़ा नहीं मिलेगा.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक करें.<link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और<link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












