दावत उड़ाने वाली बिल्ली बनी सेलीब्रिटी

बिल्ली

इमेज स्रोत, primamediaru

    • Author, न्यूज़ फ्रॉम एल्सवेयर
    • पदनाम, बीबीसी मॉनिटरिंग

एक आवारा बिल्ली की अकेले 60000 रुपए की दावत उड़ाने की ख़बर ने उसे सेलिब्रिटी बना दिया है.

लोग घटना वाली जगह पर क़तार लगा कर देखने के लिए आ रहे हैं.

समाचार बेसाइट दि <link type="page"><caption> प्राइमामीडिया</caption><url href="http://primamedia.ru/news/vladivostok/11.12.2014/407336/" platform="highweb"/></link> के अनुसार, रूस के व्लादिवोस्तोक हवाईअड्डे पर यह बिल्ली एक स्टोर में घुस गई और सूखे आक्टोपस जैसे मंहगे समुद्री भोजन को खोज निकाला.

हवाई अड्डे के कर्मचारियों ने इस बिल्ली का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया.

वीडियो में वो भोजन के पैकेट को कुरेदते हुए और खाते हुए दिख रही है.

दर्शकों की भीड़

बिल्ली

इमेज स्रोत, Getty

लेकिन स्टोर के मालिक को बिल्ली की यह दावत बहुत महंगी पड़ी. भोजन के इन पैकेटों की क़ीमत लगभग एक हज़ार डॉलर (क़रीब 60,000 रुपए) थी.

कोई नहीं जानता की यह बिल्ली कैसे स्टोर में पहुंची. हालांकि हवाईअड्डे के कर्मचारियों के अनुसार, यह अवारा बिल्ली है और कभी-कभी इधर उधर घूमती हुई दिख जाती थी.

स्टोर की मालकिन इरिना कुज़मिना ने <link type="page"><caption> प्राइमामीडिया</caption><url href="http://primamedia.ru/news/vladivostok/12.12.2014/407951/desyatki-pisem-prileteli-v-aeroport-vladivostoka-s-prosboy-poymat-i-prislat-ko.html" platform="highweb"/></link> को बताया, "हमारे कर्मचारी ठीक से काम नहीं कर पा रहे हैं क्योंकि घटनास्थल को देखने वालों की भीड़ लगी हुई है."

बहुत सारे लोग बिल्ली के बारे में चिंता व्यक्त कर चुके हैं और अपने घर पर रखने का प्रस्ताव दे रहे हैं क्योंकि उस दावत के बाद से वह दिखी नहीं है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindin" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>