आज़ादीः एक शब्द कितने मायने!

कितने मतलब होते हैं, इस एक लफ़्ज़ के. किसी के लिए ये सुकून है तो किसी के लिए आसमां छूने की चाहत. ये तस्वीरें बीबीसी पाठकों ने भेजी है. आप भी देखिए.

बीबीसी पाठकों की भेजी तस्वीरें, उछलती हुई लड़कियां
इमेज कैप्शन, बीबीसी 'आजादी' या 'फ्रीडम' थीम पर एक सिरीज़ कर रहा है. इसलिए बीबीसी न्यूज़ की वेबसाइट ने पाठकों से इस थीम पर अपनी तस्वीरें भेजने को कहा. ऐसी तस्वीरें जिनसे आजादी को लेकर उनका नजरिया जाहिर होता हो. इस एल्बम में ऐसी ही तस्वीरें शामिल की गई हैं. ये तस्वीर जूलिया लवरिज ने भेजी है.
बीबीसी पाठकों की भेजी तस्वीरें, खींचने वाले कुत्ते
इमेज कैप्शन, निकोला केल्लहर कहती हैं, "ये कुत्ते खींचने का काम करते हैं और बस अपने काम की जगह पर पहुँचे ही थे. छूटने के लिए उनकी बेचैनी साफ जाहिर हो रही थी. उन्हें पूरे दिन मस्ती जो करनी थी."
बीबीसी पाठकों की भेजी तस्वीरें, सागर तट पर एक व्यक्ति
इमेज कैप्शन, इस तस्वीर के बारे में लाइज़ लिएनो कहती हैं, "हिंद महासागर के तट पर सूर्यास्त के वक्त एक आदमी समंदर की खामोशी को जी रहा था."
बीबीसी पाठकों की भेजी तस्वीरें, टूटे हुए अंडे की कलात्मकता
इमेज कैप्शन, कील कियोगन कहती हैं, "आखिर कुछ टूट गया और कुछ आजाद हो गया."
बीबीसी पाठकों की भेजी तस्वीरें, कुत्ते के साथ एक महिला
इमेज कैप्शन, करीना ब्वॉज़ोनियर कहती हैं, "मुझे प्रेम, कला और आजादी पर भरोसा है. ये वो चीजें थीं जिन्हें मैं अपनी तस्वीर में जाहिर करना चाहती थी."
बीबीसी पाठकों की भेजी तस्वीरें, कोहरे में लिपटा कब्रिस्तान
इमेज कैप्शन, एशला टॉमस कहती हैं, "मेरे घर के पास के कब्रिस्तान में कोहरे से लिपटी एक सुबह कुछ अलग ही लग रही थी. शायद वहाँ एक अलग तरह की आजादी का एहसास हो रहा था."
बीबीसी पाठकों की भेजी तस्वीरें, रनिंग शूज़
इमेज कैप्शन, रुथ कैल्वो टेल्लो कहते हैं, "मेरे जूते मुझे झील के किनारे की पथरीली जमीन पर दौड़ने की आजादी देते हैं. रनिंग के लिए मेरी चाहत मुझे बहुत सुकून देती है."
बीबीसी पाठकों की भेजी तस्वीरें
इमेज कैप्शन, लूसी जेंकिंस कहती हैं, "हमारे बेटे और उसके सबसे अच्छे दोस्त ने रविवार के दिन दोपहर का लगभग पूरा वक्त वीडियो गेम खेलने में गुजार दिया. इसलिए इन चीजों से छुटकारा दिलाने के लिए हम उसे स्टावरहेड ले आए."
बीबीसी पाठकों की भेजी तस्वीरें
इमेज कैप्शन, शोभा वांचिश्वर कहती हैं, "बीजे से आजाद होने को आतुर दूधिया फाहे."
बीबीसी पाठकों की भेजी तस्वीरें, दीवार पर पड़ते साये
इमेज कैप्शन, इस तस्वीर के बारे में ट्रिना फ़िट्ज़लान होवार्ड बताती हैं कि ये फोटो पेड़ पौधों की एक राष्ट्रीय प्रदर्शनी के दौरान ली गई थीं, जैसे जैसे सूरज ढल रहा था, वो हमारी यादों में बस गया.
बीबीसी पाठकों की भेजी तस्वीरें
इमेज कैप्शन, एलेस्टेयर बेकेट कहते हैं, "ये फोटो होव के सागर तट पर ली गई थी."
बीबीसी पाठकों की भेजी तस्वीरें
इमेज कैप्शन, और सबसे आखिर में इला फ़्रैज़्कोवस्का की ये तस्वीर है जो वेल्स के सागर तट पर खड़े एक व्यक्ति की है.