ब्रसेल्स ब्लास्ट: क्या ये तीन थे हमलावर?

इमेज स्रोत, AFP
बेल्जियम मीडिया एक तस्वीर लगातार प्रसारित कर रहा है जिसमें तीन लोग सीसीटीवी में नज़र आ रहे हैं.
इन्हें ब्रसेल्स के ज़ैवेनटेम एयरपोर्ट में हुए हमले का संदिग्ध बताया जा रहा है.
तस्वीर में काले कपड़े पहने दो लोग नज़र आ रहे हैं जिनके बारे में कहा जा रहा है कि ये आत्मघाती हमलावर थे.
लोकल मीडिया का कहना है कि सफेद कपड़े पहना संदिग्ध फ़रार हो गया है.
अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने ब्रसेल्स सीरियल ब्लास्ट के बाद बेल्जियम को भेजे संदेश में कहा कि अमरीका वहां के लोगों के साथ है.
ओबामा ने कहा, "जो लोग पूरी दुनिया की शांति और सुरक्षा के लिए ख़तरा बने हुए हैं उन्हें हम हरा सकते हैं और हम उन्हें हराकर ही रहेंगे."
ब्रसेल्स में हुए इन सीरियल ब्लास्ट के बाद अधिकारियों ने लोगों से अपने-अपने घरों में ही रहने की अपील की है.

इमेज स्रोत, Reuters
स्कूली बच्चों से स्कूल में ही रहने की और कर्मचारियों को दफ़्तर ना छोड़ने की सलाह दी गई है.
इससे पहले पिछले साल नवंबर में हुए पेरिस हमलों के बाद ब्रसेल्स में इस तरह का माहौल देखा गया था.
बेल्जियम के जिहादी विश्लेषक पीटर वैन ऑस्टिएन के मुताबिक ब्रसेल्स सीरियल धमाकों में इस्लामिक स्टेट की छाप देखी जा सकती है.

इमेज स्रोत, AP
एक अख़बार को दिए इंटरव्यू में पीटर ने बताया कि वो इन हमलों के तरीके को देखकर हैरान हैं.
उनके मुताबिक उन्हें उम्मीद थी कि ऐसा कुछ होगा लेकिन इतने बड़े पैमाने पर होगा ऐसा उन्होंने नहीं सोचा था.
पीटर वैन ऑस्टिएन मानते हैं कि ये धमाके सुनियोजित तरीके से किए गए धमाके हैं.

इमेज स्रोत, AP
मंगलवार सुबह बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स के ज़ैवेनटेम हवाई अड्डे पर दो धमाके हुए.
धमाकों के घंटे भर बाद माएलबीक मेट्रो स्टेशन पर भी एक धमाका हुआ.
बेल्जियम के प्रधानमंत्री चार्ल्स मिशेल ने बताया कि एयरपोर्ट पर हुआ धमाका एक आत्मघाती हमला था.
अधिकारियों के मुताबिक़ एयरपोर्ट में 11 लोगों की मौत और 81 घायल हो गए हैं.
जबकि मेट्रो स्टेशन में 20 लोगों के मारे जाने की और 106 के घायल होने की ख़बर है.
मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है.

इमेज स्रोत, Reuters
जेट एयरवेज़ का एक विमान भी उस समय ब्रसेल्स हवाई अड्डे पर था. जेट ने बताया कि इन धमाकों में उसके दो क्रू मेंबर्स घायल हुए हैं.
ख़बरों के अनुसार डिपार्चर वाले एरिया में अमरीकन एयरलाइंस के काउंटर के क़रीब धमाके हुए हैं.

हवाई अड्डे को बंद कर दिया गया है और सुरक्षाकर्मी वहां फंसे लोगों को बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं.
माएलबीक मेट्रो स्टेशन को धमाके के फ़ौरन बाद बंद कर दिया गया है.

इमेज स्रोत, Reuters
ये धमाके पिछले साल नवंबर में पेरिस में हुए चरमपंथी हमले के एक हमलावर सालेह अब्देसलाम के बेल्जियम में गिरफ़्तारी के सिर्फ़ चार दिनों बाद हुए हैं.
एक समाचार एजेंसी ने कहा है कि धमाके से पहले फ़ायरिंग भी हुई थी और अरबी भाषा में कुछ लोग बोलते हुए सुने गए थे.
इस बीच भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 30 मार्च को भारत-यूरोपीय संघ के सम्मेलन में हिस्सा लेने का कार्यक्रम है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












