ओबामा के क्यूबा दौरा के मायने?

क्यूबा पहुचे ओबामा

इमेज स्रोत, AFP

    • Author, प्रो. मुक्कतदर ख़ान
    • पदनाम, डेलावेयर यूनिवर्सिटी, अमरीका

अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा का क्यूबा दौरा क्यूबा के लिए आर्थिक फ़ायदे का सौदा हो सकता है.

क्यूबा पर पिछले 55 सालों से आर्थिक प्रतिबंध जारी है जिससे उसके कई महत्वपूर्ण उत्पाद जैसे चीनी, हवाना सिगार वग़ैरह अमरीका निर्यात नहीं हो सकते हैं.

अमरीका अगर आर्थिक प्रतिबंध हटाता है तो ये क्यूबा के लिए फ़ायदेमंद होगा.

पर्यटन की दृष्टि से भी क्यूबा के लिए ये अच्छा होगा और उसके लिए अमरीका से आर्थिक मदद भी जा सकेगा.

ओबामा पहुंचे क्यूबा

इमेज स्रोत, epa

वहीं राष्ट्रपति ओबामा के लिए भी ये उनकी विदेश नीति में महत्वपूर्ण सफलता मानी जाएगी.

अपने कार्यकाल के अंतिम साल में ओबामा अगर क्यूबा और ईरान में दूतावास खोल लेते हैं तो जो नोबेल पुरस्कार उनको सालों पहले मिल गया था वो मिलना एक तरह से सफल हो जाएगा.

हालांकि आर्थिक प्रतिबंधों को हटाना उतना आसान नहीं है क्योंकि कांग्रेस में रिपब्लिकन बहुमत में हैं और वो ओबामा से किसी तरह भी समझौता करने को तैयार नहीं हैं.

लेकिन राष्ट्रपति बराक ओबामा को लगता है कि चुनाव की वजह से रिपब्लिकन की नीतियों में बदलाव आ सकता है.

अमरीका में अगर रिपब्लिकन को राष्ट्रपति चुनाव जीतना है तो फ्लोरिडा और ओहायो दोनों राज्यों में जीतना बहुत ज़रूरी है.

फ्लोरिडा में क्यूबा के नागरिकों का बहुत ज़्यादा प्रभाव है. क्यूबा के साथ ताल्लुक़ात सुधरते हैं तो घरेलू सियासत पर बहुत ज़्यादा प्रभाव पड़ सकता है.

(बीबीसी संवाददाता फ़ैसल मोहम्मद अली से बातचीत पर आधारित)

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक कर </caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)