88 सालों बाद यहां जा रहे हैं अमरीकी राष्ट्रपति

क्यूबा में ओबामा

इमेज स्रोत, AP

अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा क्यूबा की ऐतिहासिक यात्रा पर जा रहे हैं.

अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति केल्विन कूलिज के बाद बराक ओबामा पहले अमरीकी राष्ट्रपति हैं जो 88 साल बाद क्यूबा का दौरा करेंगे.

ओबामा क्यूबा के राष्ट्रपति राउल कास्त्रो से मुलाक़ात करेंगे लेकिन वो फिदेल कास्त्रो से मुलाक़ात नहीं करेंगे.

इस दौरे में बराक ओबामा क्यूबा के राष्ट्रपति राउल कास्त्रो के साथ अमरीका और क्यूबा के बीच व्यापार और राजनीतिक रिश्तों में सुधारों पर चर्चा करेंगे.

विरोध प्रदर्शन

इमेज स्रोत, AP

क्यूबा की राजधानी हवाना में ओबामा के पहुंचने से कुछ घंटों पहले क्यूबा में राजनीतिक बंदियों की रिहाई के लिए प्रदर्शन करने वाली 'लेडीज़ इन व्हाइट' समूह की महिलाओं को हटाया गया है.

ओबामा की यात्रा को अमरीका और क्यूबा के दशकों से ठंडे पड़े संबंध में नए अध्याय के तौर पर देखा जा रहा है.

इस यात्रा में ओबामा सरकारी भोज में शामिल होंगे और दोनों नेता साझा प्रेस कांफ्रेंस भी करेंगे.

विरोध प्रदर्शन

इमेज स्रोत, AP

व्हाईट हाउस साफ कर चुका है कि अपनी यात्रा में बराक ओबामा क्यूबा में कास्त्रो के राजनीतिक विरोधियों से भी मिलेंगे फिर चाहे क्यूबा की सरकार को ये पसंद आए या नहीं, इनमें 'लेडीज़ इन व्हाइट' समूह की महिलाएं भी शामिल होंगी.

ओबामा की यात्रा से ये नहीं कहा जा सकता कि दोनों देशों के बीच रिश्ते पूरी तरह सामान्य हो जाएंगे.

क्यूबा पर 54 सालों से लगे आर्थिक प्रतिबंध अब भी जारी हैं और अमरीकी कांग्रेस में वोटिंग के बाद ही ये हटाए जा सकते हैं.

वहीं गुअंतनामो बे में अमरीकी नौसैनिक अड्डे के कब्ज़े को लेकर क्यूबा नाराज़ है.

1959 में क्यूबा की क्रांति के बाद अमरीकी झुकाव वाली सरकार के तख़्तापलट के बाद से दोनों देशों के संबंध में जमी बर्फ़ को पिघलाने का फ़ैसला ओबामा और कास्त्रो ने 2014 दिसंबर में किया था.

बीबीसी संवाददाताओं का कहना है कि इस दिशा में कई बड़े क़दम उठाए जा चुके हैं और टेलिकॉम, एयरलाइन सेवा के अलावा दूसरे क्षेत्रों में भी समझौते हुए हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें<link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)