54 साल बाद अमरीका में क्यूबा का राजदूत

इमेज स्रोत, Getty
क्यूबा ने 54 साल बाद अमरीका में अपना राजदूत नियुक्त किया है.
1961 के बाद यह पहला मौका है जब क्यूबा ने अमरीका में राजदूत की नियुक्ति की है.
होज़े कबान्स को यह ज़िम्मेदारी दी गई है जो अमरीका में 2012 से क्यूबा के लिए बनाए गए विशेष 'अभिरुचि विभाग' के प्रमुख थे.
कबान्स विदेश संबंधों के उप मंत्री के रूप में काम कर चुके हैं साथ ही कई देशों में उच्च पदों पर भी आसीन रहे हैं.
व्हाइट हाउस में 15 अन्य देशों के राजदूतों के साथ उनका स्वागत किया गया.
अमरीकी घोषणा बाक़ी
उधर, क्यूबा में अमरीकी राजदूत की घोषणा होनी अभी बाकी है. पोप फ्रांसिस अभी कुछ दिनों में क्यूबा का दौरा करने वाले हैं, वहीं क्यूबा के राष्ट्रपति राउल कास्त्रो भी न्यूयॉर्क जाने की तैयारी में हैं.
ऐसे में इस घोषणा को काफी अहम माना जा रहा है. 1995 के बाद यह पहला मौका है जब क्यूबा का कोई राष्ट्रपति अमरीकी धरती पर क़दम रखेगा.

इमेज स्रोत, AP
इससे पहले राउल कास्त्रो के बड़े भाई फिदेल कास्त्रो संयुक्त राष्ट्र में भाषण देने के लिए अमरीका गए था.
इस साल जुलाई में क्यूबा और अमरीका ने अपने रिश्तों को बेहतर करने की शुरुआत की थी.
इस दौरान क्यूबा के राष्ट्रपति राउल कास्त्रो और अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने साझा बयान भी जारी किया था.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>













