दुबई से जा रहा विमान रूस में गिरा, सभी 'मरे'

फ़्लाईदुबई का बोइंग विमान

इमेज स्रोत, Reuters

दुबई से दक्षिणी रूस जा रहा एक यात्री विमान हादसे का शिकार हो गया है. इसमें 55 यात्री और विमान चालक दल के छह सदस्य सवार थे.

विमान रूस के दक्षिणी शहर रोस्तोफ़-ऑन-दोन में गिरा.

खबरों के मुताबिक़, फ़्लायदुबई का बोइंग-738 विमान उतरते समय रनवे से आगे निकल गया और आग के एक गोले में तब्दील हो गया.

फ़्लाईदुबई प्लेन हादसा

इमेज स्रोत, AFP

अभी यह साफ़ नहीं हो पाया है कि विमान हादसे की वजह क्या थी. पर माना जा रहा है कि विज़िबिलिटी न होने की वजह से यह हादसा हुआ है.

अपुष्ट ख़बरों के मुताबिक़, विमान में सवार सभी लोग मारे गए हैं. विमान में धमाके और आग लगने की ख़बरें भी हैं.

इस हादसे के बाद दूसरी उड़ानों का रास्ता बदल दिया गया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ लगभग 100 राहत कर्मी मौक़े पर पहुँच गए हैं और आग बुझा दी गई है.

विमान हादसा

इमेज स्रोत, AFP

एयरलाइन्स ने अपने फ़ेसबुक पेज पर लिखा है कि उसे "घटना की जानकारी" है. उसने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.

फ़्लाईदुबई सस्ते में हवाई सेवा देने वाली एयरलाइन्स है. इसे साल 2009 में शुरू किया गया.

यह एयरलाइन्स दुबई में स्थित है और 90 ठिकानों तक हवाई सेवाएं देती है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)