बांग्लादेशः सेंट्रल बैंक में हैकरों की सेंध

इमेज स्रोत, Reuters
बांग्लादेश के विदेशी मुद्रा भंडार में हैकरों ने सेंध लगाते हुए करोड़ों डॉलर से ज़्यादा की चोरी की है जिसकी वजह से केंद्रीय बैंक के प्रमुख ने इस्तीफ़ा दे दिया है.
साइबर चोरी की इस घटना से सरकार की भारी किरकिरी हुई है.
केंद्रीय बैंक के प्रमुख अतिउर रहमान ने प्रधानमंत्री शेख़ हसीना को अपना इस्तीफ़ा सौंपा है.
अज्ञात हैकरों ने फ़रवरी की शुरुआत में बांग्लादेश के केंद्रीय बैंक के कंप्यूटर सिस्टम में सेंध लगा दी और न्यूयॉर्क के फ़ेडरल रिज़र्व बैंक में मौजूद इसके खाते से फ़िलीपींस के कैसिनो में पैसे ट्रांसफ़र कर दिए गए.
रहमान को इस वक़्त कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि वह सरकार को इस चोरी के बारे में बताने में असफल रहे.
बांग्लादेश के वित्त मंत्री ए एम ए मुहित ने कहा कि उन्हें इस घटना की जानकारी एक महीने के बाद अख़बार में छपी रिपोर्ट से मिली.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)








