बांग्लादेशः ब्लॉगर की हत्या पर दो को मौत की सज़ा

बांग्लादेश की राजधानी ढाका की एक अदालत ने तीन साल पहले एक धर्मनिरपेक्ष ब्लॉगर की हत्या के मामले में दो लोगों को मौत की सज़ा सुनाई है.
फरवरी 2013 में धर्म निरपेक्ष लेखकों और ब्लॉगरों के एक जुलूस से लौटते हुए रजीब हैदर की हत्या कर दी गई थी. वे नास्तिक थे.
अदालत ने एक प्रतिबंधित इस्लामी गुट के प्रमुख को पांच साल की जेल की सज़ा सुनाई है.
बांग्लादेश में ब्लॉगर्स की हत्या के सिलसिले में ये किसी अदालत का पहला फैसला है.
ये लेखक 1971 में बांग्लादेश की आज़ादी की लड़ाई के दौरान किए गए युद्ध अपराधों के लिए ज़िम्मेदार इस्लामी नेताओं को मौत की सज़ा दिए जाने की मांग कर रहे थे.
अदालत ने अंसरुल्लाह बांग्ला संगठन को धर्मनिरपेक्ष ब्लॉगरों पर कई हमलों के लिए दोषी करार दिया.
वर्ष 2015 में बांग्लादेश में पांच लेखकों और ब्लॉगरों की हत्या की गई है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>करें. आप हमें<link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>













