शिकागो में ट्रंप का भारी विरोध, रैली रद्द

इमेज स्रोत, AP
अमरीकी राष्ट्रपति के लिए रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवारों की दौड़ में आगे चल रहे डोनाल्ड ट्रंप ने भारी विरोध प्रदर्शनों के चलते शिकागो रैली रद्द कर दी है.
ट्रंप की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि पुलिस के साथ बैठक के बाद ट्रंप ने रैली रद्द करने का फ़ैसला किया.
ट्रंप की रैली शुरू होने से घंटों पहले सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शनकारी यूनिवर्सिटी के बाहर इकट्ठा हो गए थे.
ऑडिटोरियम के अंदर ट्रंप समर्थकों और विरोधियों के बीच हिंसक झड़पें हुई.

इमेज स्रोत, AP
ट्रंप के समर्थक उनके पक्ष में नारे लगा रहे थे. जबकि डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार बर्नी सेंडर्स के समर्थन में लोग झंडे लहरा रहे थे.
कुछ ट्रंप समर्थकों ने प्रदर्शनकारियों से झंडे छीनने की कोशिश की, जिसके बाद कुछ हिंसक झड़पें हुई.
वर्तमान चरण में रिपब्लिकन चार राज्यों में प्राइमरी करा रहे हैं जबकि डेमोक्रेट तीन राज्यों में.
(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/india/2016/03/160311_art_of_living_begins_pkp" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












