दो प्रांतों में ट्रंप की हार, दो में मिली जीत

इमेज स्रोत, Reuters
अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवारी की दौड़ में सबसे आगे चल रहे डोनाल्ड ट्रंप ने लुइजियाना और केंटकी प्राइमरी जीत लिया है.
ट्रंप के मुख्य प्रतिद्वंदवी और टैक्सास के सीनेटर टेड क्रूज़ ने कंसास और मायेन में जीत दर्ज की है.
कंसास में क्रूज़ को 48 प्रतिशत मत मिले जबकि ट्रंप 23 प्रतिशत से कम मत ही हासिल कर पाए.
पिछले सप्ताह सुपर ट्यूजडे में ट्रंप ने 11 में से सात राज्यों में जीत दर्ज की थी.
इस बीच ट्रंप ने कहा है वह क्रूज़ के साथ सीधा मुक़ाबला चाहते हैं. उन्होंने मार्को रुबियो और जॉन कैसिच से नॉमिनेशन की दौड़ से हटने का अनुरोध किया है.

इमेज स्रोत, Reuters
दूसरी डेमोक्रेटिक पार्टी की रेस में वरमोंट से सीनेटर बर्नी सैंडर्स ने कंसास और नेब्रास्का में जीत दर्ज की है जबकि हिलेरी क्लिंटन ने लुइजियाना में बाजी मार ली है.
समाचार एजेंसी एएफ़पी के मुताबिक़ कंसास डेमोक्रेटिक पार्टी के पदाधिकारियों ने ट्वीट किया, "आधिकारिक पुष्टि हो गई है. सैंडर्स ने कंसास जीत लिया है."
वरमोंट के सीनेटर सैंडर्स को पिछले सप्ताह सुपर ट्यूजडे वोट में हिलेरी के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा था लेकिन कंसास और नेब्रास्का में जीत से उनके अभियान को गति मिलेगी.
हालांकि क्लिंटन डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवारी हासिल करने की दौड़ में काफी आगे निकल चुकी हैं.
वर्तमान चरण में रिपब्लिकन चार राज्यों में प्राइमरी करा रहे हैं जबकि डेमोक्रेट तीन राज्यों में.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












