हिलेरी क्लिंटन और ट्रंप ने बनाई बढ़त

इमेज स्रोत, na

अमरीका में राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए जारी दौड़ में डेमोक्रेट पार्टी की हिलेरी क्लिंटन और रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रंप ने कई राज्यों में जीत के साथ अपनी बढ़त बना ली है.

राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए सुपर ट्यूज़डे को 11 राज्यों में वोटिंग हुई. इसके नतीजे और रुझान आने शुरू हो गए हैं.

हिलेरी क्लिंटन और डोनाल्ड ट्रंप दोनों ने अलबामा, जॉर्जिया, टेनेसी और वर्जीनिया में जीत हासिल कर ली है. हिलेरी क्लिंटन अराकांसस में जबकि ट्रंप मेसाचुसेट्स में आगे चल रहे हैं.

डोनल्ड ट्रंप टेक्सस और ओक्लाहोमा में अपने मुख्य प्रतिद्वंद्वी सिनेटर टेड क्रूज़ से हार गए हैं.

डेमोक्रेटिक पार्टी उम्मीदवार बर्नी सैंडर्स ने अपनी घरेलू सीट वरमोंट जीत ली है.

चार राज्यों में प्राइमरी हो चुकी है.

इमेज स्रोत, Getty

इमेज कैप्शन, चार राज्यों में प्राइमरी हो चुकी है.

राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव 8 नवंबर को होने वाले हैं.

चुनावी रुझान में रिपब्लिकन पार्टी से ट्रंप और ओहायो के गवर्नर कसिच वरमोंट में आगे चल रहे हैं, जबकि वर्जिनिया में मार्को रुबियो और डोनाल्ड ट्रंप की सीधी टक्कर है.

दूसरे राज्यों के नतीजे अगले कुछ ही घंटों में आने की उम्मीद है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और<link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)