9/11 हमला: ईरान पर 10 अरब डॉलर का जुर्माना

9/11
इमेज कैप्शन, (बीबीसी फ़ाइल फ़ोटो)
    • Author, राकेश भट्ट
    • पदनाम, बीबीसी मॉनीटरिंग

अमरीका की एक अदालत ने 11 सितंबर, 2001 के चरमपंथी हमले से जुड़े एक फ़ैसले में ईरान को 10 अरब डॉलर का भुगतान करने का आदेश दिया है.

न्यूयॉर्क के डिस्ट्रिक्ट जज जॉर्ज डेनियल्स ने फैसला सुनाते हुए कहा, "ईरान, 9/11 में अपनी भूमिका के दावों के खिलाफ स्वयं की रक्षा करने में विफल रहा है."

इससे पहले जज डेनियल्स ने सऊदी अरब को इस मामले में बरी कर दिया.

ईरानी प्रेस टीवी ने अमरीकी अदालत के इस फैसले पर टिप्पणी करते हुए कहा, "यह अजीबोगरीब फैसला न तो तथ्यों पर आधारित है और न ही तर्कसंगत, क्योंकि 9/11 की आतंकवादी घटना में कोई भी ईरानी नागरिक शामिल नहीं था जबकि 19 में से 15 आतंकवादी सऊदी अरब के नागरिक थे."

वरिष्ठ ईरानी अधिकारी हुसैन शेख उल इस्लाम ने एक विदेशी समाचार एजेंसी से बातचीत करते हुए कहा, "मैं हैरान हूं कि अमरीकी जज ने बगैर किसी कारण के ऐसा बेतुका और हास्यास्पद निर्णय दिया है. 9/11 कमीशन की सुनवाई में कहीं भी ईरान या किसी ईरानी नागरिक का संदर्भ तक नहीं आया."

(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi/?ref=hl" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)