अपहरण के पांच साल बाद पूर्व गवर्नर के बेटे को छुड़ाया

शहबाज़ तासीर

इमेज स्रोत, OTHERS

इमेज कैप्शन, शहबाज़ तासीर

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के पूर्व गवर्नर सलमान तासीर के बेटे शहबाज़ को अपहरण के पांच साल बाद छुड़ा लिया गया है.

शक है कि संदिग्ध चरमपंथियों ने उनका अपहरण किया था. पाकिस्तान के अधिकारियों ने उन्हें छुड़ाने का दावा किया है.

अधिकारियों ने कहा है कि शहबाज़ को बलोचिस्तान प्रांत के क्वेटा से छुड़ाया गया है. इसके पहले सुरक्षा बलों और ख़ुफ़िया एजेंसियों ने वहां सघन छापेमारी की थी.

यह अभी पता नहीं चल सका है कि शहबाज़ किसके क़ब्ज़े में थे. उनकी सेहत के बारे में भी कोई जानकारी नहीं है.

साल 2011 में पंजाब के गवर्नर सलमान तासीर की हत्या कर दी गई थी.

सलमान तासीर ने पाकिस्तान के विवादास्पद ईशनिंदा क़ानून का विरोध किया था और कुछ बदलावों की बात कही थी. इसके बाद ही उनकी हत्या की गई थी.

तासीर की हत्या में दोषी पाए गए मुमताज क़ादरी को बीते दिनों मौत की सजा दी गई है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)