सलमान तासीर के क़ातिल को फांसी दे दी गई

इमेज स्रोत, Reuters

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के पूर्व गवर्नर सलमान तासीर के क़त्ल में मुजरिम क़रार दिए गए मुमताज़ क़ादरी को फांसी दे दी गई.

रावलपिंडी में जेल अधिकारियों का कहना है कि उन्हें सोमवार सुबह अडयाला जेल में फांसी दी गई.

उनको फांसी देने के बाद पूरे पाकिस्तान में सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है. कराची और लाहौर समेत पाकिस्तान के कई हिस्सों से मुमताज़ क़ादरी को फांसी दिए जाने के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन की भी ख़बरें मिल रही हैं.

पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में भी ले लिया है जिनके बारे में कहा जाता है कि उन्होंने पूरे पाकिस्तान में मुमताज़ क़ादरी बचाओ अभियान चला रखा था.

इमेज स्रोत, Twitter

उन्हें फांसी दिए जाने की ख़बर को गुप्त रखा गया था और केवल कुछ उच्च अधिकारियों को ही इस बात की जानकारी थी.

फांसी से ठीक पहले मुमताज़ क़ादरी के परिवार वालों को उनसे मिलने की इजाज़त दे दी गई थी और फांसी दिए जाने के समय अडयाला जेल की तरफ़ जाने वाले सभी रास्तों को सील कर दिया गया था.

फांसी देने के लिए जल्लाद को एक विशेष गाड़ी के ज़रिए लाहौर से रावलपिंडी की अडयाला जेल लाया गया था.

मुमताज़ क़ादरी पंजाब पुलिस की एलीट फ़ोर्स के सदस्य थे और सलमान तासीर की सुरक्षा में तैनात थे. उन्होंने जनवरी 2011 में अपने सरकारी हथियार से सलमान तासीर की हत्या कर दी थी.

इमेज स्रोत, jupiter still

इस जुर्म के लिए आतंकवाद निरोधी अदालत ने उन्हें फांसी की सज़ा सुनाई थी जिसे सुप्रीम कोर्ट ने भी दिसंबर 2015 में बरक़रार रखा था.

मुमताज़ क़ादरी ने इसके बाद राष्ट्रपति से माफ़ी की अपील की थी लेकिन राष्ट्रपति ने उनकी अपील ठुकरा दी थी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)