'अल्लाह के हुक्म' पर काटा बच्चे का सिर

इमेज स्रोत, epa
रूस में पहले एक बच्ची का क़त्ल और फिर उसका सिर क़लम करने के आरोप में पकड़ी गई एक उज़्बेक आया ने कहा है कि 'अल्लाह ने उसे हुक्म दिया था' कि वो ये काम करे.
38 वर्षीय गुलशेखरा बोबोकुलोवा ने, जो ख़ुद तीन बच्चों की मां है, अदालत में जाते समय पत्रकारों से बात करते हुए ऐसा कहा.

इमेज स्रोत, epa
उज़्बेकिस्तान की नागरिक और धर्म से मुसलमान बोबोकुलोवा से जब पूछा गया कि क्या वो अपना अपराध स्वीकार करती है, तो उसने कहा, 'हां'.
सीसीटीवी फुटेज में बुर्क़ा पहने बोबोकुलोवा मेट्रो स्टेशन पर हाथ में बच्चे का सिर लिए जाती देखी जा सकती है.

इमेज स्रोत, epa
रूसी मीडिया के मुताबिक़, उसने थैले में से सिर निकाला और जब एक पुलिसकर्मी ने उससे पहचानपत्र दिखलाने के लिए कहा तो वो चिल्लाने लगी वो ख़ुद को उड़ा लेगी.

इमेज स्रोत, epa
जांचकर्ताओं ने प्रेस्नेंस्की ज़िला अदालत को बताया कि उन्हें इस मामले में किसी और को शामिल नहीं पाया है.
रूसी अधिकारियों का कहना है कि बोबोकुलोवा मानसिक अस्वस्थता से पीड़ित है.
लेकिन अभियोजकों ने ये भी कहा कि उनका मानना है कि किसी ने उसे इस काम के लिए 'उकसाया'.

इमेज स्रोत, AFP
मॉस्को टाइम्स के मुताबिक़, जांचकर्ताओं का मानना है कि बोबोकुलोवा ने इस बात का इंतज़ार किया कि वो बच्चे को छोड़ने के बाद चले जाएं. फिर उसने बच्ची को मारा और वहां से भागने से पहले घर को आग लगा दी.

इमेज स्रोत, Reuters
उज़्बेकिस्तान एक मुस्लिम बहुल देश है और मॉस्को में बहुत से प्रवासी श्रमिक यहीं से आते हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












